Move to Jagran APP

त्योहारी सीजन में चमका सोना-चांदी

त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने के कारण सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आ गई है। पिछले एक सप्ताह में ही सोने का भाव प्रति दस ग्राम 32 हजार रुपये के पार हो गया है। इसी तरह चांदी भी पिछले तीन माह के उ'चतम स्तर पर पहुंच गई है। सराफा व्यापारियों के मुताबिक डिमांड इसी तरह बनी रही तो आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में और तेजी आएगी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Oct 2018 09:03 PM (IST)Updated: Thu, 25 Oct 2018 09:03 PM (IST)
त्योहारी सीजन में चमका सोना-चांदी
त्योहारी सीजन में चमका सोना-चांदी

बुलंदशहर : त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने के कारण सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आ गई है। पिछले एक सप्ताह में ही सोने का भाव प्रति दस ग्राम 32 हजार रुपये के पार हो गया है। इसी तरह चांदी भी पिछले तीन माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सराफा व्यापारियों के मुताबिक डिमांड इसी तरह बनी रही तो आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में और तेजी आएगी।

loksabha election banner

नवरात्र से पहले श्राद्ध पक्ष में मंदी का शिकार रहे सराफा व्यापारियों के चेहरे पर नवरात्र शुरू होते ही चमक बढ़नी शुरू हो गई थी। पिछले दस दिन से सोने के भाव में तेजी आई है। बुधवार को सोना 32 हजार 350 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका। जबकि आठ अक्टूबर को सोने का भाव 31 हजार 650 रुपये था। इसके बाद से सोने का भाव लगातार बढ़ रहा है। सोने की तरह ही चांदी भी नवरात्र में पूरी तरह से चमकी है। 13 अक्टूबर को चांदी का भाव 39400 रुपये प्रति किलोग्राम था। इससे पहले 25 जुलाई को भी चांदी के भाव यही थे। लेकिन अब चांदी के भाव बढ़कर रविवार को 39 हजार 900 रुपये पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के सचिव अनुज अग्रवाल ने बताया कि त्योहारी मांग शुरू हो रही है। इसके बाद जनवरी से जुलाई तक सहालग है। ऐसे में सोने-चांदी के भाव अभी चटकने की संभावना है। ज्वैलर्स अमित गोविल का कहना है कि सोने-चांदी के भाव में तेजी का प्रमुख कारण कारण कच्चे तेल के बढ़ते भाव है। कुछ समय बाद सर्दी आने वाली है। उस समय क्रूड आयल की मांग और ज्यादा बढ़ेगी, जिसका असर सोने-चांदी के भाव पर दिखेगा। सोने-चांदी के भाव अंतरराष्ट्रीय हालात से तय होते हैं। त्योहार भी लगातार पड़ रहे हैं। ऐसे में मांग तेजी से बढ़ रही है। इसलिए आने वाले दिनों में तेजी की संभावना है। उधर दाम बढ़ने से शादी के सीजन के लिए खरीदारी करने की सोच रहे लोगों के बजट पर प्रभाव पड़ा है। उन्हें नए सिरे से इस पर विचार करना पड़ रहा है। बीते दस दिन के रेट

तिथि चांदी सोना

8 अक्टूबर 39300 31650

9 अक्टूबर 39100 31700

10 अक्टूबर 39100 31700

11 अक्टूबर 39200 31800

12 अक्टूबर 39450 31900

13 अक्टूबर 39500 31950

15 अक्टूबर 39800 32100

16 अक्टूबर 39700 32150

18 अक्टूबर 39350 32100

21 अक्टूबर 39800 32250

23 अक्तूबर 39900 32350

24 अक्तूबर 39900 32350


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.