Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर चलती कार में दो सहेलियों से दरिंदगी... एक किशाेरी से गैंगरेप, विरोध करने पर दूसरी को फेंका; मौत

    Gangrape Case Bulandshahr नौकरी दिलाने का झांसा देकर नोएडा से कार में लेकर आरोपितों ने एक किशाेरी से सामूहिक दुष्कर्म किया। दूसरी किशाेरी ने विरोध किया तो उसे चलती कार से फेंक दिया। किशाेरी ने मेरठ के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। दो सहेलियों को कार सवार तीन परिचित युवक नोएडा से कार में बैठकार ले आए थे।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 10 May 2025 02:57 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। दो सहेलियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कार सवार तीन परिचित युवक नोएडा से कार में बैठकार ले आए। जिसके बाद तीनाें युवकों ने चलती कार में हाईवे पर एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं दूसरी के विराेध करने पर आरोपितों ने चलती कार से मेरठ क्षेत्र में फेंक दिया, जिसकी मौत हो गई। आरोपिताें के चुंगल से छूटकर खुर्जा नगर काेतवाली पहुंची किशोरी ने पुलिस को अपबीती बताई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपिताें की तलाश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रतापगढ़ की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी परिवार के साथ गौतमबुद्वनगर जनपद के सूरजपुर थाना क्षेत्र में रहती है। उसने खुर्जा थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि छह मई को अपनी सहेली के साथ काम पर जा रही थी। तभी किशोरी का परिचित युवक अमित और उसका दोस्त संदीप वहां कार लेकर आ गए। उन्होंने दोनों किशोरियों को कार में बैठा लिया।

    दोनों किशाेरियों को बियर पिला दी

    कुछ दूरी पर अमित ने एक अज्ञात युवक को भी कार में बैठा लिया। जिसके बाद आरोपितों ने दोनों किशोरियाें को जबरन बियर पिलाई और देर रात लगभग डेढ़ बजे तक नोएडा-मेरठ के पास कार में घूमते रहे। पीड़िता ने जब घर जाने की बात कही, तो आरोपित युवक उससे अश्लील हरकत करने लगे। पीड़िता और उसकी सहेली ने इसका विरोध किया। इस पर आरोपितों ने दोनों किशोरियों के साथ मारपीट की और उसकी सहेली को हाइवे पर मेरठ के जानी क्षेत्र में चलती कार से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

    तीनों ने किशाेरी से किया दुष्कर्म

    उसके बाद तीनों युवकों ने किशोरी के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया। सात मई की सुबह करीब सात बजे खुर्जा के मंदिर मार्ग पर किसी तरह किशोरी आरोपितों को चंगुल से छूटकर भाग निकली। पीड़िता किसी तरह खुर्जा कोतवाली पहुंची, जहां उसने पुलिस से शिकायत की।

    एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में किशोरी की तहरीर पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत संदीप, अमित और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। उधर पीड़िता की सहेली की मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। 

    ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: रेड अलर्ट पर आगरा, बढ़ाई गई एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा; ड्रोन उड़ाने पर बैन

    ये भी पढ़ेंः भारत-पाक तनाव के बीच मथुरा में हाई अलर्टः हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर बनाए मोर्चे, चेकपोस्ट पर कड़ी सतर्कता