जागरण संवाददाता, बुलंदशहर : नगर क्षेत्र में एक गिरोह युवाओं के मोबाइल पर युवतियों की फोटो भेजकर अपने जाल में फांस रहा है। गिरोह के सदस्य युवक को किसी अनजान स्थान पर बुलाते हैं और युवती के साथ उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। हनी ट्रैप का शिकार हुए एक युवक ने नगर कोतवाली में ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़ित के मोबाइल फोन पर लड़कियों के फोटो दिखाकर झांसे में लिया

नगर कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी निवासी युवक ने बताया कि वह डीएम आवास के सामने स्थित शिकारपुर कंपाउंड में एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करता है। पांच मार्च 2023 को उसके मोबाइल पर एक युवक ने तीन युवतियों के फोटो वाट्सअप द्वारा भेजे। आरोपित ने युवक को अपने झांसे में ले लिया और नगर की एक ही कालोनी स्थित आवास में आने को कहा। 12 मार्च को युवक बताए गए स्थान पर पहुंचा तो वहां उसकी मुलाकात एक युवती से हुई। जहां युवती के अन्य सदस्यों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली।

आरोप है कि आरोपितों ने 12 मार्च की शाम को उसके मोबाइल पर बनाई गई अश्लील वीडियो डाली। आरोप है कि उसके बाद युवती का फोन आया कि वह उसकी अश्लील वीडियो प्रसारित कर देगी। यदि वीडियो प्रसारित नहीं करानी तो एक लाख रुपये देने होंगे।

पुलिस ने आरोपित युवक और युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नगर कोतवाली निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच साइबर सेल के लिए भेज दिया है।

Edited By: Nirmal Pareek