Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr News: गंदी फिल्म देख भाई ने 8 वर्षीय चचेरी बहन से क‍िया दुष्कर्म का प्रयास, विफल होने पर की हत्या

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 12:20 PM (IST)

    Bulandshahr News बुलंदशहर से एक बड़ी द‍िल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यह खबर पढ़ने के बाद आप भी सोचने के ल‍िए मजबूर हो जाएंंगे। यहां एक क‍िशोर ने रात को सोने से पहले गंदी प‍िक्‍चर देखी। इसके बाद 8 वर्ष की चचेरी बहन को अपने साथ खाली प्‍लाट पर ले गया। वहां दुष्‍कर्म में व‍िफल होने पर उसकी हत्‍या कर दी।

    Hero Image
    Bulandshahr News: भाई ने गंदी फ‍िल्‍म देखने के बाद की बहन की हत्‍या

    बुलंदशहर, जेएनएन। सोने से पूर्व किशोर ने मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखी और फिर अपनी ही आठ वर्षीय चचेरी बहन को जगाया और बहाने से एक खाली प्लाट में ले गया। जहां किशोर ने चचेरी बहन से दुष्कर्म का प्रयास किया। विफल होने और किशोर ने आठ वर्षीय चचेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। किशोर ने बहन की हत्या कर शव अपने ताऊ की चारपाई पर रख दिया और खुद सोने के लिए घर में चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्याना कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की सुबह आठ वर्षीय बच्ची का शव उसके ताऊ की चारपाई पर पड़ा मिला। पुलिस ने ताऊ को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि भतीजी उसके छोटे भाई के 16 वर्षीय बेटे के पास घर के बाहर चारपाई पर सोई थी लेकिन रात में वह उसके पास कैसे पहुंची, इसकी जानकारी उसे नहीं है। बच्ची का शरीर ठंडा पड़ने पर उसने बच्ची के पिता को सूचना दी थी।

    स्याना कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जब बच्ची के चचेरे भाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि गुरुवार की देर रात वह मोबाइल पर अश्लील फिल्म देख रहा था। इसी दौरान घर में सो रही उसकी चचेरी बहन गर्मी होने के कारण उसकी चारपाई पर सोने आ गई। बहला-फुसलाकर वह उसे बराबर में पड़े खाली प्लाट में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। बहन ने काफी विरोध किया और उसके पापा से शिकायत करने की बात कही।

    ऐसे में किशोर ने चचेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को उठाकर बराबर में सो रहे ताऊ की चारपाई पर चुपके से रख आया। ताकि किसी को उस पर शक न हो। पुलिस को बच्ची के शव पर नाखून और चोट के निशान मिले थे और पैरों पर मिट्टी लगी थी। बच्ची के साथ किसी अनहोनी की आशंका के चलते शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हालांकि अभी तक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।

    आठ वर्षीय बच्ची की हत्या उसके ही चचेरे भाई ने दुष्कर्म में विफल होने पर की है, हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है।

    भास्कर मिश्रा, सीओ, स्याना

    comedy show banner
    comedy show banner