Move to Jagran APP

बुलंदशहर पहुंचे शाह और योगी, भाजपा के नए कार्यालयों का किया उद्घाटन

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर पहुंचे। उन्होंने यहां से 51 नए भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन किया।

By Ashu SinghEdited By: Published: Wed, 06 Feb 2019 12:54 PM (IST)Updated: Wed, 06 Feb 2019 12:54 PM (IST)
बुलंदशहर पहुंचे शाह और योगी,  भाजपा के नए कार्यालयों का किया उद्घाटन
बुलंदशहर पहुंचे शाह और योगी, भाजपा के नए कार्यालयों का किया उद्घाटन
बुलंदशहर, जेएनएन। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद साढ़े तीन बजे बुलंदशहर पहुंच गए। यहां उन्होंने हवन में आहुति देकर प्रदेश के 51 नए भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन किया। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के करीब दस हजार परिवारों को दोनों नेता संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के अनुसार दोनों नेता शाम 4.45 बजे यहां से रवाना हो जाएंगे।

सुरक्षा चाक चौबंद
कार्यक्रम के लिए बुलंदशहर में भव्य मंच तैयार किया गया है। सुबह बूंदाबांदी होने से मंच तैयार करने में कुछ देरी हुई। इस समय भी वहां बादल छाए हुए हैं। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। गाजियाबाद से डॉग स्क्वाड की टीम ने मंच का निरीक्षण किया है। अन्य एजेंसियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
पुलिस-प्रशासन की तैयारी पूरी
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय, केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की भाजपा नेताओं और पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। शाह और योगी बुधवार को गंगानगर में आयोजित जनसभा 41 जिलों के पार्टी कार्यालयों का लोकार्पण करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर भी दिग्गज नेता आवाज बुलंद करेंगे।
स्थानीय नेताओं ने रखी नजर
छह फरवरी को होने वाले भाजपा के बड़े सियासी कार्यक्रम की सभी तैयारियां मंगलवार की शाम तक पूरी कर ली गईं। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, कुर्सी और मंच आदि की व्यवस्थाओं के लिए दिनभर पालिका के कर्मचारियों के साथ पालिका चेयरमैन मनोज गर्ग लगे रहे। तैयारियों की भागदौड़ और मीटिंग में जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल भी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ दौड़ते नजर आए। शाम के समय क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्विनी त्यागी, प्रदेश मंत्री वाईपी सिंह के साथ ही कई भाजपा नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने अब तक हुई कार्यक्रम की सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। कौन नेता कहां पर रहकर व्यवस्था देखेगा इसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

कुछ यूं रहेगा कार्यक्रम
प्रदेशमंत्री ने बताया कि सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का हेलीपैड पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद ये नेता यहां पार्टी के नए बने दफ्तर को देखेंगे और फिर हवन में आहुति देंगे। इसके बाद दोनों नेता पार्टी दफ्तर के पास बने मंच पर जाएंगे। यहां बड़ी माला से नेताओं का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के बुलंदशहर समेत 41 जिलों में नए बने पार्टी दफ्तरों पर लगने वाले पत्थरों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा और महेन्द्रनाथ पांडेय कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को संबोधित कर लोकसभा चुनाव की जीत के लिए मंत्र देंगे। तैयारी में सांसद अमरोहा के भाई महेन्द्र भैया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डीके शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, अजय त्यागी, शरद त्रिवेदी, संजय माहेश्वरी, हितेश गर्ग समेत कई विधायक मौजूद रहे।
पुलिस को ब्रीफ किया
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में पुलिस को चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद कर दिया गया है। सुरक्षा में कहीं चूक न हो इसको देखते हुए मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने पुलिस फोर्स को ब्रीफ भी किया। साथ ही काफिले के साथ हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक रिहर्सल भी की, ताकि सुरक्षा चक्र में कहीं कोई चूक न रह जाए। एसएसपी प्रभाकर चौधरी व एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने दूसरे जनपदों से ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मियों को मंगलवार को सभा स्थल के पास उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाकर वीवीआईपी रिहर्सल भी किया, ताकि दोनों नेताओं की सुरक्षा में कही चूक ने हो जाए।
गंगानगर में बने दो हेलीपैड
योगी व शाह के आगमन के लिए गंगानगर में दो हेलीपैड बनाए गए हैं। बताया गया है कि दोनों नेता अलग-अलग हेलीकाप्टर से आएंगे, जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने गंगानगर में दो पक्के हेलीपैड बनाए है, जिसकी सुरक्षा के लिए वहां पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मंगलवार से ही लगा दी गई है। मंगलवार को एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, एडीएम (प्रशासन) अर¨वद मिश्र व सीओ स्याना राघवेंद्र मिश्र ने हेलीपैड का बारीकी से मौका मुआयना भी किया और पुलिसकर्मियों के निर्देश दिए।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.