मनाही के बावजूद मस्जिदों और मंदिरों में तेज आवाज में बज रहे थे लाउडस्पीकर, मौलवी-पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शासन की सख्ती के चलते संचालकों ने खुद ही कई धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतार लिए थे। अब फिर से धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजने लगे हैं। बुलंदशहर के गांव त्यौरी में पुलिस गई तो दो मस्जिद-एक मंदिर में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजते हुए मिले।