Move to Jagran APP

UP Weather Update: दो-तीन दिन राहत के बाद फिर चढ़ा बिजनौर का पारा, क्या दोबारा गर्मी करेगी बेहाल?

शनिवार को सुबह के समय तो मौसम ठीकठाक ही रहा लेकिन दोपहर में गर्मी और उमस बहुत बढ़ गई। शनिवार को अधिकतम तापमान फिर से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अभी दो चार दिन में ही अधिकतम तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है। बरसात के लिए अभी जिले के लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है ।

By Ajeet Chaudhary Edited By: Aysha Sheikh Sun, 09 Jun 2024 01:59 PM (IST)
UP Weather Update: दो-तीन दिन राहत के बाद फिर चढ़ा बिजनौर का पारा, क्या दोबारा गर्मी करेगी बेहाल?
UP Weather Update: दो-तीन दिन राहत के बाद फिर चढ़ा बिजनौर का पारा, क्या दोबारा गर्मी करेगी बेहाल?

जागरण संवाददाता, बिजनौर। बूंदाबांदी से गर्मी और उमस से थोड़ी राहत के बाद पारा एक बार फिर से चढ़ने लगा है। अभी एक सप्ताह तक बरसात की उम्मीद भी नहीं दिख रही है। बरसात न होने तक गर्मी और उमस का प्रकोप ऐसे ही झेलना होगा।

बुधवार रात आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई थी। हवा के ठंडे झोकों और बूंदाबांदी से गर्मी और उमस से दो दिन दिन के लिए राहत मिल गई थी। शुक्रवार को भी हवा के ठंडे झोंके जारी रहे थे लेकिन अब फिर से गर्मी और उमस का दौर लौटना शुरू हो गया है।

इतना रहा तापमान

शनिवार को सुबह के समय तो मौसम ठीकठाक ही रहा लेकिन दोपहर में गर्मी और उमस बहुत बढ़ गई। शनिवार को अधिकतम तापमान फिर से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अभी दो चार दिन में ही अधिकतम तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है। बरसात के लिए अभी जिले के लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है।

आने वाले सप्ताह बरसात होने की संभावना भी न के बराबर ही है। ऐसे में लोगों को गर्मी और उमस का सामना अभी कुछ और दिन करना होगा। नगीना स्थित मौसम वेधशाला के प्रेक्षक सतीश कुमार के अनुसार गर्मी और उमस फिर से बढ़ रही है। अभी बरसात होने में कुछ दिन का समय लग सकता है।