Move to Jagran APP

शनिवार को मिले छह रोगी, 12 स्वस्थ

जिले भर में शनिवार को छह नये रोगी मिले है। जबकि 12 लोग ठीक होकर घर लौटे है। अब तक जिले में 58 लोगों की मौत हो चुकी है। अब जिले में मात्र 173 रोगी शेष है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 05 Dec 2020 09:36 PM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 09:36 PM (IST)
शनिवार को मिले छह रोगी, 12 स्वस्थ
शनिवार को मिले छह रोगी, 12 स्वस्थ

जेएनएन, बिजनौर। जिले भर में शनिवार को छह नये रोगी मिले है। जबकि 12 लोग ठीक होकर घर लौटे है। अब तक जिले में 58 लोगों की मौत हो चुकी है। अब जिले में मात्र 173 रोगी शेष है।

loksabha election banner

जिले भर में कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को छह रोगी मिलने के साथ ही रोगियों की संख्या

बढ़कर पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 4081 हो गई है। जबकि शनिवार को 12 लोगों के स्वस्थ होने के साथ स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3850 पहुंच गई है। अब तक जिले में 58 लोगों की मौत हो चुकी है। अब जिले में मात्र 173 सक्रिय रोगी शेष है। जिले भर से अब तक कुल 240924 रोगियों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके है। सीएमओ कार्यालय को अब तक 240518 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इनमें से 236466 निगेटिव पाये गये है। अब जिले में मात्र 406 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव का कहना है कि शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कर कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है। घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। लोगों से कम से कम दो मीटर की दूरी रखे। नियमित अंतराल पर साबुन अथवा सैनीटाइजर से हाथ साफ करते रहे।

मास्क बगैर पहनावा अधूरा समझें..

बिजनौर। आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से स्वास्थ्य को लेकर निरंतर जोखिम बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस अपनी ड्यूटी कर ही रही हैं। दैनिक जागरण ने भी जनजागरुकता की मुहिम चलाकर लोगों को इस बात का एहसास कराया है कि मास्क बगैर पहनावा अधूरा है।

शनिवार को दैनिक जागरण नजीबाबाद की टीम की देखरेख में चले जनजागरुकता अभियान में तहसीलदार राधेश्याम शर्मा ने भी भागेदारी की। सीकेआई चौराहे पर आदर्शनगर पुलिस चौकी के बाहर खड़े होकर तहसीलदार ने बगैर मास्क गुजर रहे राहगीरों को रोककर उन्हें मास्क वितरित किए। साथ ही अपील की कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वयं भी मास्क लगाएं और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरुक करें। उन्होंने कहा कि चंद सावधानियां बरतकर अनमोल जीवन को बचाया जा सकता है और जरा सी लापरवाही अपने और दूसरों के जीवन के लिए घातक हो सकती है।

अभियान में मास्क पाने वाले लोगों संजय कुमार, रवि, नईम अहमद, मनोज, मौहम्मद अनीस, सोनू, तनु, रानी, शिवानी, पूजा दैनिक जागरण के अभियान की सहराना की। उन्होंने कहा कि घटनात्मक, रचनात्मक, विकासपरक और सटीक खबरें देने के साथ साथ दैनिक जागरण ने अपने नाम के अनुरूप लोगों को जागरु करने की जो मुहिम छेड़ी है, उससे लोगों की सोच में बदलाव आएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.