Move to Jagran APP

बिना खतौनी और आधार कार्ड नहीं शुरू होगा गन्ना सट्टा

बिजनौर : किसान यदि अपनी खतौनी, गन्ना फसल के संबंध में घोषणा पत्र और आधार कार्ड नहीं देंगे

By JagranEdited By: Published: Fri, 07 Sep 2018 10:08 PM (IST)Updated: Fri, 07 Sep 2018 10:08 PM (IST)
बिना खतौनी और आधार कार्ड नहीं शुरू होगा गन्ना सट्टा
बिना खतौनी और आधार कार्ड नहीं शुरू होगा गन्ना सट्टा

बिजनौर : किसान यदि अपनी खतौनी, गन्ना फसल के संबंध में घोषणा पत्र और आधार कार्ड नहीं देंगे तो उनके गन्ना सट्टे शुरू नहीं किए जाएंगे। अभी भी करीब 17 हजार किसान ऐसे हैं जिन्होंने विभाग को यह कागजात उपलब्ध नहीं कराए। विभाग ऐसे किसानों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस जारी कर रहा है।

loksabha election banner

जिले में बड़ी संख्या में फर्जी सट्टे संचालित हैं। ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं कि थोड़ी जमीन होने के बावजूद किसानों ने बड़ी संख्या में गन्ना सट्टे संचालित करा रखे थे। इससे पेराई सीजन में गन्ने की कालाबाजारी होती है तथा क्रय केंद्रों पर होने वाली घटतौली के गन्ने को भी फर्जी सट्टों के माध्यम से ठिकाने लगाया जाता है। इस बार गन्ना विभाग फर्जी सट्टों पर नकेल कस रहा है। बड़ी संख्या में फर्जी सट्टे पकड़ में भी आए हैं। इसके अलावा किसानों से भी खतौनी, आधार कार्ड एवं गन्ना रकबा के संबंध में घोषणा पत्र लिया जा रहा है। जिले में तीन लाख 26 हजार 806 गन्ना किसानों में से तीन लाख नौ हजार 741 किसानों ने तीनों दस्तावेज विभाग को उपलब्ध करा दिए हैं लेकिन अभी भी 17 हजार 65 किसान ऐसे हैं जो यह तीनों दस्तावेज नहीं दे रहे हैं। गन्ना विभाग की ओर से ऐसे किसानों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल ¨सह ने चेतावनी दी कि खतौनी, आधार कार्ड और घोषणा पत्र जमा नहीं करने वाले किसानों के सट्टों को संचालित नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 से 30 नवंबर तक सट्टा प्रदर्शन मेलों का आयोजन किया जाएगा। किसान इन मेलों में भी अपने दस्तावेज जमा करा सकते हैं।

अभी इतने ही किसानों ने जमा किए दस्तावेज

शुगर मिल कुल किसान दस्तावेज जमा कराए

बिजनौर 41837 39058

स्योहारा 26931 25367

धामपुर 55198 52216

बुंदकी 34431 32284

चांदपुर 69740 66158

नजीबाबाद 33737 32050

बिलाई 20406 19489

बरकतपुर 20119 19931

अफजलगढ़ 24407 23186

कुल 326806 309741


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.