संवाद सूत्र, नगीना (बिजनौर)। मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और चार छात्राएं घायल हो गईं। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने महिला को चिंताजनक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। थाना क्षेत्र के ग्राम हरगांव चांदन निवासी 45 वर्षीय उदेश सिंह पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ शुक्रवार सुबह करीब दस बजे खेत पर जा रहे थे। गांव के पश्चिमी ओर के बाहरी रास्ते पर मधुमक्खियों ने अचानक दोनों पर हमला बोल दिया। पति-पत्नी चीखते-चिल्लाते गांव की ओर भागे।

उदेश ने तोड़ दिया दम

मधुमक्खियों के हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण दोनों को सीएचसी लाए, जहां चिकित्सकों ने उदेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि लक्ष्मी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शाम को हालत ठीक होने पर महिला घर लौट आई। चिकित्सकों ने बताया कि मधुमक्खियों ने उदेश के चेहरे व मुंह के अंदर तक काफी डंक मार रखे थे, जिससे उसके चेहरे व गले पर काफी सूजन आ गई थी। ठीक से सांस नहीं ले पाने के चलते उसकी मौत हो गई।

छात्राओं पर भी बोला था मधुमक्खियों ने हमला

उधर, दंपती पर हमले के करीब आधा घंटा पहले एलआरएस अकादमी की छात्राएं स्कूल जा रही थीं। दूर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के पास मधुमक्खियों के झुंड ने छात्राओं पर हमला बोल दिया। छात्रा नसरा (14), इकरा (16), आयशा (15), महिमा (16) घायल हो गईं। 

Edited By: Abhishek Saxena