Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तांडव के विरोध में सड़क पर उतरे

जेएनएन बिजनौर। वेब सीरीज तांडव को लेकर हिदू संगठनों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा

By JagranEdited By: Updated: Fri, 22 Jan 2021 10:10 PM (IST)
Hero Image
तांडव के विरोध में सड़क पर उतरे

जेएनएन, बिजनौर। वेब सीरीज तांडव को लेकर हिदू संगठनों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता चौ. चरण सिंह चौक पर एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की। बाद में उन्होंने फिल्म का पुतला फूंकते हुए उसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

हियुवा के मुरादाबाद मंडल के उपाध्यक्ष विपुल तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। कार्यकर्ता चौ. चरण सिंह चौक पर एकत्र हुए। उसके बाद उन्होंने वेब सीरीज तांडव को लेकर कड़ा आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से इस फिल्म में भगवान शंकर को लेकर टिप्पणी की गई है, उससे हिदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं, जो बर्दाश्त के लायक नहीं हैं। उन्होंने बाद में फिल्म व उसके कलाकारों के खिलाफ प्रदर्शन किया और विरोध स्वरूप पुतला फूंका। उन्होंने सरकार से इस फिल्म पर रोक लगाने और कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उसके बाद उन्होंने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला महामंत्री मोहित गुर्जर, नितिन कुमार, गौरव राणा, मोहित कुमार, नीरव कुमार, आशीष तोमर, सोनू, बादल तोमर आदि शामिल रहे।

किरतपुर में शुरू हुआ टीकाकरण

जेएनएन, बिजनौर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. वतन सिंह और डा. ईश्वरानंद को कोरोना संक्रमण से बचाव की वैक्सीन का टीका लगाकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर एसीएमओ डा. बीएस रावत ने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।

शुक्रवार सुबह 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले डा. वतन सिंह को तथा दूसरा टीका प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. ईश्वरानंद को लगाया गया। टीकाकरण के समय स्वास्थ्य केंद्र पर काफी पुलिस बल तैनात रहा। जिस कमरे में टीकाकरण किया जा रहा था, वहां पर किसी अन्य कर्मचारी को नहीं जाने दिया गया। डा. ईश्वरानंद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 200 कर्मचारियों को टीका लगाने का लक्ष्य है। कोरोना वैक्सीन का टीका लगने के बाद एक लैब टेक्नीशियन और एक आशा को हल्के चक्कर आए, लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों सामान्य हो गए।