बिजनौर, जागरण टीम। नगीना क्षेत्र में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को बच्ची पर हमले के अगले ही दिन शनिवार सुबह खेत पर गई 40 वर्षीय महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
खेत पर गई थी महिला
ग्राम काजीवाला निवासी हरि सिंह की पत्नी मिथलेश पास ही स्थित खेत पर गई थी। गन्ने के खेत से निकले गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे। लेकिन तब तक गुलदार महिला को मौत के घाट उतार चुका था और उसकी गर्दन खा रहा था। लोगों को देख गुलदार भाग गया। पुलिस व वन विभाग की टीम पहुंची। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा गया है।
हाथों को हथियार बनाकर जबड़े से बच्ची को खींच लाए माता-पिता
ग्राम बूडावाला निवासी अमर सिंह और उसकी पत्नी रूपा शुक्रवार को जब खेत पर पानी देने जाते वक्त अपनी पांच वर्षीय बेटी नैना को भी साथ ले गए। उन्हें क्या पता था कि काल रूपी गुलदार खेत के अंदर घात लगाए बैठा है। वह दोनों खेतों में पानी देने में व्यस्त हो गए और बच्ची नैना अपनी धुन में खेल रही थी तभी अचानक खेत से निकले गुलदार ने बच्ची पर ऐसा झपटटा मारा कि उसे पूरी तरह कब्जे में ले लिया और गर्दन से पकड़कर गन्ने के खेत में खींचकर ले गया। यह नजारा देख माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह दोनों बिना देरी किए शोर मचाते हुए खाली हाथ अपनी जान की परवाह किए बिना गन्ने के खेत में घुस गए और गुलदार से भिड़ गए।
गुलदार ने किए कई वार
मां ने बच्ची के दोनों पैरो को हाथों से पकड़ लिया जबकि पिता ने अपने हाथों को हथियार बनाते हैं गुलदार के चेहरे व आंख के पास कई वार किया, तब जाकर गुलदार ने नैना को छोड़ा और भाग गया। करीब पांच मिनट की जद्दोजहद के बाद आखिरकार माता-पिता की ममता जीत गई। वह बच्ची को गुलदार के चंगुल से छुड़ाकर बाहर आए और लहुलुहान बेटी को लेकर सीएचसी पहुंचे। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची की गर्दन, पैर आदि पर गुलदार के कांटे के निशान है। उन्होंने कहा कि बालिका खतरे से बाहर है। बच्ची के शरीर पर गहरे घाव देखकर माता-पिता दोनों सदमे में हैं।