Move to Jagran APP

किसानों ने निकाली जनजागरुकता रैली

जेएनएन बिजनौर भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर 26 जनवरी को दिल्ली गणतंत्र दिवस की परेड मे

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 06:20 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 06:20 PM (IST)
किसानों ने निकाली जनजागरुकता रैली

जेएनएन, बिजनौर : भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर 26 जनवरी को दिल्ली गणतंत्र दिवस की परेड में भागीदारी में भीड़ जुटाने के लिए किसानों ने शुक्रवार को चंदक से लेकर मंडावर तक ट्रैक्टर- ट्रालियों से रैली निकाली गई। रैली में शामिल किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे।

loksabha election banner

यूनियन के ब्लाक मोहम्मदपुर देवमल के कार्यकर्ता शुक्रवार को सुबह 11 बजे चंदक में एकत्र हुए। यहां से ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार किसानों ने जागरूकता रैली शुरू की। रैली ग्राम दौलतपुर, भवानीपुर, किशनपुर, रामजीवाला ,दयाल वाला, नारायणपुर और मंडावर होते हुए प्रीतम सिंह, जाफरपुर, बहादरपुर में आकर संपन्न हुई। जागरुकता रैली में करीब 300 ट्रैक्टर-ट्रॉली शामिल थे। रैली में डा. विजय सिंह, अंकित कुमार, विकास कुमार, विशु, जितेंद्र सिंह, विकार अहमद, गुलशन कुमार एवं नवदीप आदि ने किसानों को कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए उनसे दिल्ली में चल रहे आंदोलन के समर्थन में 26 जनवरी को दिल्ली गणतंत्र दिवस की परेड में अधिक से अधिक भागीदारी करने क आह्वान किया। गुड़ मंडी में मनाया संक्रांति का पर्व

जेएनएन, बिजनौर। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गुड़ मंडी परिसर में खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने इस पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मानव सेवा करने का आह्वान किया।

मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम पूर्व पूजन किया गया। उसके बाद स्टाल लगाकर व्यापारियों, आढ़तियों, मुनीम व अन्य लोगों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि मकर संक्रांति के साथ ऋतु परिर्वतन हो जाती है। हिदू धर्म में इसकी बहुत महत्ता है। विशेषकर इस दिन मानव सेवा करना बहुत अच्छा माना जाता है। दोपहर तक खिचड़ी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह बब्बू, राकेश गुप्ता, सुबोध गुप्ता, अजय मित्तल, सुशील गुप्ता, विमल अग्रवाल, पवन गोयल, कपिल गोयल, आशु गोयल, पल्लव अग्रवाल आदि व्यापारियों के अलावा किसान भी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.