Move to Jagran APP

रामभरोसे छोड़ा कारसेवा से बना पुल

नजीबाबाद (बिजनौर): किसान सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू हो गया है, लेकिन प्रशासन ने क

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Nov 2018 09:43 PM (IST)Updated: Sat, 10 Nov 2018 09:43 PM (IST)
रामभरोसे छोड़ा कारसेवा से बना पुल
रामभरोसे छोड़ा कारसेवा से बना पुल

नजीबाबाद (बिजनौर): किसान सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू हो गया है, लेकिन प्रशासन ने कृषि बहुल एवं गन्ना उत्पादन क्षेत्र से जुड़े मालन नदी पुल की एप्रोच को दुरुस्त कराना गंवारा नहीं किया। कृषि उपज लेकर पुल से गुजरने वाले वाहनों से किसी भी क्षण घटना की आशंका बनी है।

loksabha election banner

नजीबाबाद-कोटद्वार हाईवे से बड़िया-जट्टीवाला संपर्क मार्ग जुड़ा है। बड़िया से करीब एक किलोमीटर के फासले पर संपर्क मार्ग को मालन नदी क्रॉस करती है। नदी पर करीब डेढ़ दशक पहले सिखों द्वारा कारसेवा से पुल बनाया गया था। दो माह पहले मानसून के दौरान मालन नदी में आए उफान में पुल की एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गई थी। कई दिनों तक पुल से आवागमन बंद रहा। ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा आनन-फानन में मिट्टी भरवाकर पुल से आवगामन सुचारू कराया गया था। मालन नदी पुल से क्षेत्र के गांव भुड्डी, ताहरपुर, बीरूवाला, मेदूवाला, रूद्रपुर, भोगपुर, कुलांडी, मलूकवाली, जट्टीवाला, बिजौरी आदि गांवों के किसानों के वाहन कृषि उपज लेकर गुजरते हैं। किसानों जसवंत ¨सह, हरदीप ¨सह, सुखपाल ¨सह, परमजीत ¨सह, गुरमीत ¨सह, अवतार ¨सह, साहब ¨सह, सुरजीत ¨सह, सरबजीत ¨सह, बलबीर ¨सह का कहना है कि पुल की एप्रोच जीर्णक्षीण हालत में है। भारी कृषि वाहनों के गुजरने से एप्रोच को ओर नुकसान होने के साथ-साथ हादसे की भी आशंका है।

--------

-इनका कहना है

जुलाई-अगस्त में पुल की एप्रोच क्षतिग्रस्त होने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा गया था। एक्सईएन ने एप्रोच की मरम्मत के साथ साथ दीवार बनवाकर एप्रोच को सुरक्षित कराने का आश्वासन दिया था।

- अवतार ¨सह, ग्राम प्रधान बीरूवाला

एप्रोच की मजबूती के लिए ¨वग वॉल बनाई जानी है। टेंडर प्रक्रिया चल रही है। किसानों की सुविधा के लिए जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि काम लंबे समय तक चलेगा, लेकिन वाहनों को सकुशल गुजारने के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे।

- सनत गुप्तऋषि, एक्सईएन लोनिवि नजीबाबाद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.