मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ीं, आक्रोश
सब्दलपुर तेली गांव में चामुंडा मंदिर की मूर्तियां खंडित करने की घटना को अभी चंद घंटे भी नहीं बीते थे कि शरारती तत्वों ने पीपलसाना गांव स्थित शिव मंदिर के परिसर में शिव परिवार की मूर्तियां खंडित कर दीं।
बिजनौर, जेएनएन। सब्दलपुर तेली गांव में चामुंडा मंदिर की मूर्तियां खंडित करने की घटना को अभी चंद घंटे भी नहीं बीते थे कि शरारती तत्वों ने पीपलसाना गांव स्थित शिव मंदिर के परिसर में शिव परिवार की मूर्तियां खंडित कर दीं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। कोतवाली प्रभारी ने मामले की जांच की और नई मूर्तियां स्थापित कराने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर दे दी है।
नूरपुर मार्ग पर पीपलसाना गांव में सड़क पर ही शिव मंदिर स्थित है। ग्रामीण यहां रोजाना पूजा-अर्चना करते हैं। सोमवार सुबह जब महिलाएं मंदिर में पहुंचीं तो उन्हें शिवालय में शिव परिवार की मूर्तियां खंडित मिलीं। साथ ही वहां का बल्ब भी टूटा हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्र हो गए। कोतवाली प्रभारी लव सिरोही टीम के साथ पहुंचे और मामले की जांच की। ग्रामीणों ने कहा कि सब्दलपुर तेली के चंद घंटे बाद ही पीपलसाना मंदिर में मूर्तियां खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ऐसे शख्स का पता लगाकर जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करे।