Bijnor: बाइक सवार युवतियों से बदसलूकी करने का VIDEO वायरल, चार गिरफ्तार

वीडियो में पहचान के बाद पुलिस ने अल्तमस पुत्र अकील निवासी मोहल्ला कायस्थान शेरकोट फरदीन पुत्र सलीम निवासी निकम्मा शाह शेरकोट अनस पुत्र यूनुस व आमिर पुत्र इस्तखार निवासीगण दिलशाद कॉलोनी शेरकोट को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो 20 मई की बताई गई है।