Move to Jagran APP

Bijnor: बाइक सवार युवतियों से बदसलूकी करने का VIDEO वायरल, चार गिरफ्तार

वीडियो में पहचान के बाद पुलिस ने अल्तमस पुत्र अकील निवासी मोहल्ला कायस्थान शेरकोट फरदीन पुत्र सलीम निवासी निकम्मा शाह शेरकोट अनस पुत्र यूनुस व आमिर पुत्र इस्तखार निवासीगण दिलशाद कॉलोनी शेरकोट को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो 20 मई की बताई गई है।

By Nitesh SrivastavaEdited By: Nitesh SrivastavaThu, 25 May 2023 02:10 PM (IST)
Bijnor: बाइक सवार युवतियों से बदसलूकी करने का VIDEO वायरल, चार गिरफ्तार
बाइक सवार युवतियों से बदसलूकी करने का VIDEO वायरल

 संवाद सूत्र, शेरकोट : थाना क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुई, जिसमें छह-सात युवक बाइक सवार दो मुस्लिम युवतियों और उसके साथ जा रहे दूसरे संप्रदाय के युवक के साथ अभद्रता कर रहे हैं। वीडियो 20 मई की बताई गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर पहचान कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

तीन दिन से क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रही है। वीडियो थाना क्षेत्र में हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर गांव भनौटी के मोड़ के पास की बताई जा रही है, जिसमें छह-सात युवक बाइक सवार एक युवक को रोकते हैं। उसके साथ बाइक पर बुर्का पहनी दो मुस्लिम युवतियां बैठी थीं।

सभी आरोपित दोनों युवतियों और युवक से पूछताछ करते हुए अभद्रता करते हैं। इसके साथ ही युवतियों से मास्क हटाकर चेहरा दिखाने को कहते हैं, लेकिन बाइक सवार युवक द्वारा काफी समझाने और युवतियों को अपने एक दोस्त की परिचित होने की बात बताई जाती है। उसके बाद युवक उन्हें जाने देते हैं।

वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित होने के बाद मंगलवार को पीड़ित युवक अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सलामतनगर निवासी विनोद कुमार पुत्र राजेश कुमार द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की।

वीडियो में पहचान के बाद पुलिस ने अल्तमस पुत्र अकील निवासी मोहल्ला कायस्थान शेरकोट, फरदीन पुत्र सलीम निवासी निकम्मा शाह शेरकोट, अनस पुत्र यूनुस व आमिर पुत्र इस्तखार निवासीगण दिलशाद कॉलोनी शेरकोट को गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरमान पुत्र सुल्तान निवासी लड्डन चौक शेरकोट और एक अन्य युवक का नाम भी प्रकाश में आया।

थाना प्रभारी निरीक्षक किरणपाल सिंह ने बताया कि चारों आरोपितों के पास तीन बाइक भी बरामद की गई हैं। चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपित टीम बनाकर क्षेत्र में घूमते थे। मुस्लिम लड़की किसी के संग जाती दिखी तो वीडियो बना उसके स्वजन को भेजते थे।