Bijnor News: अमृतपाल के बिजनौर में आने की आशंका, पुलिस का सख्त पहरा, बार्डर सील कर चेकिंग में जुटी टीमें

Bijnor News खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पंजाब से भागने के बाद यूपी में आ सकता है। पांच दिन से दो बार बार्डर सील कर पुलिस चला चुकी है चेकिंग अभियान। नब्बे के दशक में खालिस्तान की मांग करने वाले आतंकी बना चुके हैं बिजनौर को ठिकाना।