Bijnor: ढाई लाख के इनामी आदित्य राणा के चार मददगार गिरफ्तार, सिम और सामान पहुंचाने जा रहे थे चारों आरोपित

Bijnor ढाई लाख रुपये के इनामी आदित्य राणा के चार मददगारों को स्योहारा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से मोबाइल सिम और खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है। आरोपित आदित्य को सामान देने जा रहे थे।