जिले में मिले 164 कोरोना संक्रमित
जनपद में शुक्रवार को 164 नए कोरोना संक्रमित मिले है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 16172 है जबकि 1290 एक्टिव केस है। शुक्रवार को मिले संक्रमितों में पुलिस लाइन एवं महिला थाने में दो-दो मेडिकल कालोनी में दो सीएचसी हल्दौर में एक पीएचसी नूरपुर में तीन समेत 164 कोरोना संक्रमित मिले है।