Bhadohi: सवालों के घेरे में 600 करोड़ की लागत से बने ओवरब्रिजों की गुणवत्ता,भारी वाहन गुजरने से निकलती है आवाज

लगभग चार साल पहले बने इन ब्रिजों पर वाहनों की आवाजाही सुचारू होती है तो किसी न किसी पिलर कर ज्वाइंट सस्पेंशन खराब हो जाता है। गोपीगंज के लगभग तीन किमी के पुल पर अब तक आठ से दस बार यह समस्या आई है।