Move to Jagran APP

वाट्सएप पर भेजे जानकारी, सुलझेगी समस्या

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत किसानों के आधार नंबर व नाम में चल रहे संशोधन कार्य के लिए किसानों को कार्यालय का चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है। वह वाट्स एप

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 May 2020 04:10 PM (IST)Updated: Sun, 10 May 2020 04:10 PM (IST)
वाट्सएप पर भेजे जानकारी, सुलझेगी समस्या
वाट्सएप पर भेजे जानकारी, सुलझेगी समस्या

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत किसानों के आधार नंबर व नाम में चल रहे संशोधन कार्य के लिए किसानों को कार्यालय का चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है। वह वाट्स एप पर जानकारी उपलब्ध कराएं, उनकी समस्या सुलझेगी। इसके लिए कृषि विभाग ने ब्लाकवार जानकारी देने के लिए वाट्सएप नंबर जारी कर दिए हैं।

loksabha election banner

उप कृषि निदेशक अरबिद कुमार सिंह ने बताया कि योजना के तहत तमाम किसानों के आधार नंबर व आधार के नाम में संशोधन का कार्य अवशेष है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन में किसानों को परेशान न होना पड़े उनसे वाट्सएप नंबर पर आधार कार्ड व बैंक पास बुक का छाया प्रति मांगी गई है। बताया कि ज्ञानपुर ब्लाक के किसान वाट्सएप नंबर 6394027518 व 9936496368 पर जानकारी दे सकते हैं। इसी तरह अभोली ब्लाक के किसान 9415917864 व 9125402534, भदोही ब्लाक के 7398255496 व 8858090343 पर, सुरियावां ब्लाक के 9794691952 व 7275663856 पर, औराई ब्लाक के 9956041681 व 9451156758 पर एवं डीघ ब्लाक के किसान 6394795788 व 8005135465 पर अभिलेख उपलब्ध करा सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.