Move to Jagran APP

अमर शहीदों का बलिदान, याद रखेगा हिदुस्तान

स्ड्डष्ह्मद्बद्घद्बष्द्ग श्रद्घ द्बद्वद्वश्रह्मह्लड्डद्य द्वड्डह्मह्ल4ह्मह्य ढ्ढठ्ठस्त्रद्बड्ड 2द्बद्यद्य ह्मद्गद्वद्गद्वढ्डद्गह्म

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 Feb 2020 07:56 PM (IST)Updated: Sat, 15 Feb 2020 06:00 AM (IST)
अमर शहीदों का बलिदान, याद रखेगा हिदुस्तान
अमर शहीदों का बलिदान, याद रखेगा हिदुस्तान

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी घटना में शहीद जवानों की याद में शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर कैंडिल मार्च व रैली निकाली गई। साथ ही गोष्ठियों का आयोजन कर शहीदों को नमन किया गया। अटेवा पेंशन बहाली मंच की ओर से ब्लाक संसाधन केंद्र ज्ञानपुर से वीएनजीआइसी में स्थित शहीद स्मारक तक कैंडिल मार्च निकाला गया। शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल भट्ट, तपन मौर्य, आशीष पांडेय, सर्वेश सिंह, शिल्पी प्रिया, पूजा मिश्रा, प्रतीक मालवीय आदि शिक्षक थे।

loksabha election banner

इसी तरह नगर के नथईपुर रोड तिराहा से नागरिकों ने पुलवामा शहीदों की याद में कैंडिल मार्च निकाला। इसमें शामिल लोग हाथों में कैंडिल लिए व अमर शहीदों का बलिदान, नहीं भूलेगा हिदुस्तान का नारा लगाते हुए नगर का भ्रमण कर जीआइसी स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। जहां नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि अíपत की। कैंडिल मार्च में संतोष सेठ, मुकेश सेठ सहित बड़ी संख्या में लोग थे।

लालानगर प्रतिनिधि के अनुसार : नगर के बड़े शिवधाम के समीप स्थित विद्यालय में बच्चों के साथ शिक्षकों ने शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अíपत की। रैली निकालकर कर जवानो की दी गई कुर्बानी का स्मरण कराया गया। रैली मे शामिल बच्चे ने शहीद सैनिकों का बलिदान, याद रखेगा हिदुस्तान, भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद सैनिको का नाम रहेगा आदि नारे लगाते चल रहे थे। पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। रैली में प्रबंधक डॉ. एस.एन प्रसाद, डॉ. बृजेश गुप्ता, प्रधानाचार्या कुसुम अग्रहरि, प्रियंका पांडेय, ज्योति पांडेय, पूजा वर्मा, रौनक परवीन आदि थीं।

खमरिया प्रतिनिधि के अनुसार : नगर पंचायत खमरिया में पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में एक रैली निकाली गई। नगर के एक शिक्षण संस्थान के विद्याíथयों द्वारा मनऊरवीर के पास से रैली निकालकर नगर का भ्रमण किया। वह भारत माता की जय, वीर जवान अमर रहे आदि का नारे लगाते चल रहे थे। विद्यालय परिसर में गोष्ठी कर श्रद्धांजलि दी गई। रैली में सत्यम राय, वीरेंद्र पांडेय, आरके भारद्वाज, दिनेश सेठ, कुशल तिवारी आदि थे। इसी तरह भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान से रैली निकाली व श्रद्धांजलि दी। राहुल शुक्ला, विशाल तिवारी, रंजना सिंह, आशीष सिंह, शोभित श्रीवास्तव, शेषमणि मौर्य, श्यामलाल आदि थे। पुलवामा शहीदों को अíपत की श्रद्धांजलि जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व छात्रों ने शुक्रवार को पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में जुटे विद्याíथयों ने कैंडिल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। कहा कि आतंकी हमलों में शहीद जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। देश का हर नौजवान उनकी शहादत का बदला लेने को तैयार है। आतंकियों का मूल सफाया जरूरी है। श्रद्धांजलि अíपत करने में जिला संयोजक आकाश तिवारी, शिवम तिवारी, श्रेष्ठ मिश्रा, हर्ष दुबे, अंबुत तिवारी, दुर्गाप्रसाद पटवा, विवेक, शुभम आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.