Bhadohi: सड़क पर दौड़ते बर्निंग कंटेनर को देख सहमे लोग, हाईटेंशन तार से टच होने पर लग गई आग; बड़ा हादसा टला

सड़क पर भागते बर्निंग कंटेनर को देख नागरिकों में दहशत भी व्याप्त हो गई। अनहोनी की आशंका से लोग सहम उठे। हालांकि जानकारी होते ही चालक ने तत्काल कंटेनर को रोका। आस-पास के लोग भी त्वरित सक्रियता दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गए।