चौबीस घंटे में बढ़ा 74 सेमी गंगा जलस्तर, मुश्किल में कल्पवासी
हरिद्वार नरौरा व कानपुर बैराज से छोड़े गए अतिरिक्त पानी की वजह से लगातार गंगा जलस्तर बढ़ रहा है। रविवार को सामान्य दिनों के सापेक्ष जलस्तर बढ़कर 67.560 मीटर पर पहुंच गया था। बढ़ाव से सेमराधनाथ में चल रहे मेला में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं।