Move to Jagran APP

चढ़ा पारा, पेयजल को मारामारी

गर्मी के तेवर में आते ही पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। विशेषकर शहर क्षेत्र में नगर पालिका की पेयजल व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। परिणामस्वरूप जगह स्थापित हैंडपंपों पर लोगों की भीड जमा हो रही है। मंगलवार को भोर मे तीन बजे विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण सुबह की जलापूर्ति बाधित हो गई। इसके चलते कई मोहल्लों में पेयजल किल्लत उत्पन्न हो गई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 09 Apr 2019 08:48 PM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2019 08:48 PM (IST)
चढ़ा पारा, पेयजल को मारामारी
चढ़ा पारा, पेयजल को मारामारी

जासं, भदोही: गर्मी के तेवर में आते ही पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। विशेषकर शहर क्षेत्र में नगर पालिका की पेयजल व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। परिणामस्वरूप जगह स्थापित हैंडपंपों पर लोगों की भीड जमा हो रही है। मंगलवार को भोर मे तीन बजे विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण सुबह की जलापूर्ति बाधित हो गई। इसके चलते कई मोहल्लों में पेयजल किल्लत उत्पन्न हो गई। उधर जगह स्थापित सबमर्सिबल पंप भी बिजली के अभाव में शो पीस बने रहे।

loksabha election banner

यही कारण हैंडपंप ही एकमात्र सहारा बने। नजीर के तौर पर शहर के तकिया कल्लन शाह मोहल्ले में मंगलवार को पेयजल संकट के चलते हाहाकार की स्थित रही। इस दौरान बाबा के आस्ताने के पास स्थापित हैंडपंप पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। डिब्बा, बाल्टी, भगौना आदि लेकर लोग घंटों हैंडपंप पर डटे रहे। बारी बारी से लोगों के आवश्यकता की पूर्ति हुई। इस बीच विद्युत विभाग के साथ साथ पालिका की लचर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को लोग कोसते रहे।

----------------------

-बोले नागरिक: अक्सर लेना पड़ता है हैंडपंप का सहारा

स्थानीय नागरिक मो. सलीम के अनुसार बिजली कटने के बाद अक्सर इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके कारण लोगों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है। कलीम शाह, के अनुसार हैंडपंप भी दबाव झेल नहीं पाता तथा छोड़ छोड़ कर पानी देता है। इसके कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नूर मोहम्मद शाह का कहना है कि समस्या के मद्देनजर पालिका ने लगभग एक वर्ष पहले सबमर्सिबल पंप लगवाया था लेकिन बोरिग सही न होने के कारण आज तक उसका लाभ जनता को नहीं मिला।

तनवीर का कहना है कि समस्या से कई बार पालिका को अवगत कराया गया लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया। इसका दुष्परिणाम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

इसी तरह मोमिना बेगम, शाहजहां, अहमद शाह, हसरत, मोहसिना बेगम, नूरजहां, मो. असलम, अकबर अली, असगर अली आदि ने भी पेयजल किल्लत के चलते होने वाली समस्या से अवगत कराया।

---------------------------

नाकाम पंपों की कराई जाएगी मरम्मत: पालिकाध्यक्ष

पेयजल किल्लत वाले वार्डों में दो दो सबमर्सिबल पंप लगाए गए हैं। कुछ तकनीकी खराबी तथा कुछ बोरिग समस्या के कारण काम नहीं रहे हैं। ऐसे पंपों को चिहित किया गया है जल्द ही उसे दुरुस्त कराया जाएगा। इसके अलावा कुछ वार्डों में नया पंप स्थापित करने की योजना बनाई गई है।

अशोक जायसवाल (पालिकाध्यक्ष)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.