जागरण संवाददाता, भदोही : फीजियोथिरैपी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए भदोही के रजपुरा कालोनी निवासी डा.शैलेश पाठक को फरीदाबाद (हरियाणा) में सम्मानित किया गया। रविवार को फरीदाबाद के एशियन हास्पिटल में नेशनल काफ्रेंस के दौरान विश्व भर से जुटे फीजियो विशेषज्ञों की उपस्थिति में उन्हें आउट स्टैंडिग अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। डा.पाठक ने बताया कांफ्रेंस में नई चिकित्सा पद्धति व उपचार की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। कम खर्च में बेहतर उपचार करने व रोगियों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के लिए विशेष तकनीक के उपयोग पर बल दिया गया।