Move to Jagran APP

Basti Nikay Voting 2023: कड़ी सुरक्षा के बीच बस्ती मंडल में हुआ मतदान, तीन जिलों में वोटरों का दिखा उत्साह

Basti Nikay Election Voting Updates 2023 यूपी निकाय चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। इसी क्रम में बस्ती मंडल के तीन जिलों में वोटरों का उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर वोटर सुबह से पहुंच चुके हैं।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Thu, 11 May 2023 07:50 AM (IST)Updated: Thu, 11 May 2023 07:50 AM (IST)
Basti Nikay Voting 2023: कड़ी सुरक्षा के बीच बस्ती मंडल में हुआ मतदान, तीन जिलों में वोटरों का दिखा उत्साह
सिद्धार्थनगर में मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता। -जागरण

बस्ती, जागरण संवाददाता। Basti Nikay Election Voting : उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव का दूसरे व अंतिम चरण के लिए बस्ती मंडल में आज गुरुवार 11 मई को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुबह से कई मतदान केंद्रों पर वोटरों की लाइन दिखी, तो कहीं इक्का-दुक्का लोग ही दिखे। दिन चढ़ने के साथ वोटरों की संख्या बढ़ती रही। मतदाता शाम छह बजे तक अपने मत का प्रयोग करते रहे।

loksabha election banner

बस्ती में इन स्थानों पर हुआ चुनाव

नगरीय निकाय में चुनाव प्रचार के बाद अब मतदाताओं के फैसले की बारी है। गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। इसके लिए 130 मतदान केंद्र और 306 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान की सभी तैयारियां बुधवार को ही पूरी हो चुकी थीं। पालिका परिषद बस्ती के अलावा नगर पंचायत नगर बाजार, कप्तानगंज, गायघाट, बभनान, गनेशपुर, हर्रैया, बनकटी, मुंडेरवा और रुधौली में आज मतदान हो रहा है। शाम छह बजे तक जो मतदाता लाइन में लग जाएंगे वह मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस बार राजनीतिक दलों ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। दो लाख अस्सी हजार पांच सौ आठ मतदाता अध्यक्ष के 116 और सभासद के 980 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। नेताओं ने सभा कर दलीय माहौल बनाने की पुरजोर कोशिश की।

आधी आबादी का पलड़ा भारी

नगर निकाय के चुनाव में कुल मतदाताओं का 40-45 प्रतिशत आधी आबादी है। चुनाव में आधी आबादी को लुभाने के लिए सभी दलों ने प्रयास किए। चुनावी एजेंडे में सबने महिलाओं से जुड़ी सुविधाओं पर ध्यान देने की बात कही। नगर पालिका के 25 वार्डों में कुल 119990 मतदाता हैं। इसमें 64209 पुरुष तो 55781 महिला हैं। नगर पंचायत बनकटी में कुल 20490 मतदाता हैं। इसमें 10577 पुरुष तो 9913 महिलाएं हैं।

सिद्धार्थनगर में 341 बूथों पर हुआ मतदान 

जिले की दो नगर पालिकाओं समेत 11 नगर पंचायतों के 341 बूथों पर मतदान शुरू हो गया। सिद्धार्थनगर जिले के इटवा नगर पंचायत में 32 तो बिस्कोहर में 29 बूथों पर वोट डाले गए।

यह जानें

  • 11 नगर निकायों में हैं 303204 मतदाता
  • 341 मतदेय स्थल व 156 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
  • 36 सहायक निर्वाचन अधिकारी लगाए गए हैं निकाय चुनाव में
  • 13 जोनल मजिस्ट्रेट व 39 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की लगाई गई है ड्यूटी
  • 2 नगर पालिका और नौ नगर पंचायतों में हो रहा चुनाव

संतकबीर नगर में आठ निकायों के 187 बूथों पर कड़ी सुरक्षा

जनपद के आठ नगर निकायों के 238 में से 187 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। इसमें संवेदनशील-58, अति संवेदनशील-79 और अति संवेदनशील प्लस-50 बूथ शामिल हैं। अति संवेदनशील प्लस के 50 में से 27 बूथों से सीधा प्रसारण होता रहा। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठे अधिकारी प्रोजेक्टर के जरिए पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखते रहे। प्रशासनिक व पुलिस विभाग ने मतदान के दौरान शांति व्यवस्था में कोई बाधा न पहुंचे, इसके लिए बुधवार को ही पूरी तैयारी कर ली थी। पुलिस कर्मियों के साथ ही अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं। 27 ‘अति संवेदनशील प्लस बूथ’ से सीधा प्रसारण होता रहा।

इसमें नगरपालिका परिषद खलीलाबाद में पीबी गर्ल्स इंटर कालेज कक्ष संख्या-एक, दो व पांच, प्राथमिक विद्यालय मोहद्दीनपुर कक्ष संख्या-एक व दो, जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद-मोतीनगर के कक्ष संख्या एक व दो, नगर पंचायत धर्मसिंहवा में प्राथमिक विद्यालय-बरगदवामाफी के कक्ष संख्या एक व दो, नगर पंचायत बेलहरकला में बूथ बने राष्ट्रीय इंटर कालेज पारसनगर कक्ष संख्या एक, दो, तीन, चार व पांच से सीधा प्रसारण होता रहा। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठे अधिकारी प्रोजेक्टर के जरिए पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.