Move to Jagran APP

घरों में पढ़ी गई नमाज, एक दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद

कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाई गई ईद

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 May 2021 11:37 PM (IST)Updated: Fri, 14 May 2021 11:37 PM (IST)
घरों में पढ़ी गई नमाज, एक दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद
घरों में पढ़ी गई नमाज, एक दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद

जागरण संवाददाता, बस्ती : कोरोना वायरस के कारण ईद घरों में रहकर मनाई गई। इसके पहले अलविदा की नमाज भी घरों में अदा की गई थी। मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ ही जिला प्रशासन ने भी लोगों से घर पर ही रहकर ईद की नमाज अदा करने का अनुरोध किया था। कहीं-कहीं मस्जिदों में प्रशासन के निर्देशानुसार पांच लोगों ने नमाज पढ़ी।

loksabha election banner

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार दूसरे साल भी जिले में ईद की नमाज ईदगाह या मस्जिदों में नहीं अदा की गई। सरकार की ओर से कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने ईद धूमधाम से मनाने के बजाय सामान्य तरीके से मनाया। लोग सुबह से ईद की तैयारी में जुट गए। घरों में महिलाएं सेवई के साथ ही छोला, दहीबड़ा के साथ अन्य पकवान बनाने में जुट गईं। घरों में नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को ईद की मुबारकवाद दी गई। मोबाइल से तमाम लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। फिजिकल डिस्टेसिग के साथ अदा की नमाज

फिजिकल डिस्टेसिग के साथ घरों में नमाज अदा की गई। जनपद की मस्जिदों में ईद की नमाज में पांच लोग ही शामिल हुए। नमाज के दौरान कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए भी दुआएं मांगी गई। अकीदतमंदों ने देश व प्रदेश में अमन, चैन के साथ कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए अल्लाह से दुआ मांगी। सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह तैनात रहे पुलिसकर्मी

ईद की नमाज को देखते हुए बस्ती शहर के कटरा मस्जिद, महरीखांवा स्थित ईदगाह, तुक्रहिया स्थित जामा मस्जिद, मुख्य डाकघर के पास स्थित खैर मस्जिद, रहमतगंज स्थित मस्जिद, जिला अस्पताल के पास स्थित ईदगाह, दक्षिण दरवाजा, मंगलबाजार आदि स्थानों पर स्थित मस्जिद के पास सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे।

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कोतवाली और पुरानी बस्ती क्षेत्र में स्थित मस्जिदों व ईदगाह का जायजा लिया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। ईदगाह रही सूनी, लोगों ने घरों में पढ़ी नमाज

जासं दुबौलिया बस्ती: दुबौलिया क्षेत्र में पड़ने वाली सभी ईदगाह शुक्रवार को सूनी रही। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ईद की नमा•ा अदा की। दुबौलिया, बैरागल, सैनिया, सेमरा, खुशहालगंज, रानीपुर लाद, निदूरी में ईदगाह कोरोना क‌र्फ्यू के चलते सूने रहे। गुलौरी बुजुर्ग गांव निवासी एवं मदरसा निजामिया अजीजुल उलूम खुशहालगंज के प्रधानाचार्य मौलाना मोहम्मद अकरम ने बताया की इस बार फिर कोरोना वायरस के चलते लोगों को घरों पर नमाज अदा करने की सलाह दी गई थी। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कर पढ़ी नमाज

देईसांड़, बस्ती: एक महीना रोजा रखने के बाद मुसलमानों को तोहफे के रूप में मिलने वाला ईद शुक्रवार को सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमणकाल में शारीरिक दूरी कायम रखने को लेकर सभी घरों में सजगता देखने को मिली। मस्जिदों में सिर्फ पांच लोगों ने ही ईद की नमाज अदा की। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए समुदाय के बाकी लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की। बाद में लोगों ने फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन कर सेवईंयां खाई और एक दूसरे को मुबारकबाद दी। क्षेत्र के बानपुर, खोरिया, मुरादपुर, मथौली, अहिरौली, डिवहारी, बरहुआं, ़िखरहुआं, बनकटी, सोभनपार, नेवारी, देवमी आदि गांवों में लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.