Move to Jagran APP

16 थानों में खुल गया महिला हेल्प डेस्क

कोतवाली में सीएम के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण -कमिश्नर और आइजी ने महिला थाना प्रभारी सहित 10 को किया सम्मानित

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 05:52 PM (IST)Updated: Fri, 23 Oct 2020 05:52 PM (IST)
16 थानों में खुल गया महिला हेल्प डेस्क
16 थानों में खुल गया महिला हेल्प डेस्क

जागरण संवाददाता बस्ती : जिले के सभी 16 थानों में गुरुवार को एक साथ हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। कोतवाली में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। यहां हेल्प डेस्क का शुभारंभ अधिकारियों की मौजूदगी में नगरपालिका की चेयरमैन श्रीमती रुपम मिश्र ने किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क है। मिशन शक्ति के तहत आयोजित एक सप्ताह के कार्यक्रम में बहुत कुछ परिवर्तन देखने को मिले होंगे। उन्होंने रचनात्मक और सकारात्मक शक्तियों का आह्वान किया कि वे आगे आएं और सरकार के इस अभियान को सफल बनाएं।

loksabha election banner

आयुक्त अनिल कुमार सागर ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत 180 दिन का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस विभाग के साथ ही अन्य विभागों की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं, महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आइजी अनिल कुमार राय ने कहा कि आज से सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क ने काम करना शुरू कर दिया है। थाने में केवल महिला पुलिस अधिकारी ही पीड़ित महिला की समस्याएं सुनेंगी। कार्यक्रम में अंत में महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक शीला यादव,एंटी रोमियो टीम की प्रभारी एसआइ निधि यादव सहित 10 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर एसपी हेमराज मीणा,एएसपी वीरेंद्र कुमार सिंह, सीओ गिरीश कुमार सिंह, कोतवाल रामपाल यादव, आइजी के पीआरओ डीके मिश्र, एसपी के पीआरओ दुर्गेश पांडेय, एसएसआइ अरविद शाही, एसआइ विनोद कुमार, मोतीलाल, दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।

........

यहां भी खुल गया महिला हेल्प डेस्क

रुधौली में विधायक संजय प्रताप जायसवाल की पत्नी संगीता जायसवाल, सीओ रुधौली शक्ति सिंह और प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। वाल्टरगंज में पिपरा जप्ती की प्रधान आशा सिंह व एसओ डीके सरोज ने, दुबौलिया में राज्य महिला आयोग की सदस्य इंद्रवास सिंह, डा.तैयबा गुलफाम व प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने, कप्तानगंज में सीएचसी की डाक्टर हिना खान, सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह, एसओ विकास यादव, मुंडेरवा में प्रधान किठिउरी प्रभावती देवी और एसओ अनिल कुमार सिंह ने हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। वहीं नगर थाने में सूर्य कुमारी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सीमा गौड़ ने, सोनहा में डा. निर्मला सिंह, प्रभारी निरीक्षक अटल बिहारी ठाकुर और लालगंज में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ ने हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया। सम्मानित हुई महिला चिकित्सक और प्रधान

कलवारी में प्रधान पुष्पा सिंह महिला चिकित्सक डा.श्रद्धा सिंह और एसओ बिदेश्वरीमणि त्रिपाठी ने महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस मौके पर डा.श्रद्धा सिंह,पुष्पा सिंह सहित दस महिलाओं को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महिला आरक्षी आशा गौड़,मेनका,संयोगिता, पिकी, विजय लक्ष्मी, कविता, राकेश मिश्रा, विजयकुमार, जीत बहादुर राय, शिवधारी ,संतोष सिंह, अनिल अग्रहरि,मनोहर गुप्ता, शिवकुमार दूबे, रामकुमार सिंह, मो. अकरम,रियाज अहमद, सबनम, उषादेवी, कमला देवी, राधा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.