Move to Jagran APP

ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक सुंदर कांड का पाठ,भंडारा

क्षेत्र के मथौली ग्राम में विश्व हिदू परिषद के तत्वाधान में आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओं नें प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने सेवादार की भूमिका का निर्वहन किया। ज्येष्ठ मास में बुद्धि और बल के देवता हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 11:25 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 11:25 PM (IST)
ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक सुंदर कांड का पाठ,भंडारा
ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक सुंदर कांड का पाठ,भंडारा

बस्ती : ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक माहौल भक्तिमय रहा। बजरंग बली की स्तुति की गई। सुंदर कांड पाठ हुआ,जयकारे लगे।इस दौरान जगह-जगह भंडारे का आयोजन हुआ। कई स्थलों पर बालाजी का भी दरबार सजा और भजन-कीर्तन कर प्रस्तुति हुई।

loksabha election banner

कोषागार,विकास भवन के बाद मास के अंतिम मंगलवार को सदर तहसील में भी सुंदरकांड का पाठ हुआ और भंडारा आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में यहां लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। एसडीएम आशाराम वर्मा,डिप्टी कलेक्टर पवन जायसवाल,नायब तहसीलदार केके मिश्र और खुशबू सिंह के अलावा राजेश मिश्र,विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे। मालवीय रोड चौतापार स्थित शनिदेव मंदिर में ज्येष्ठ मंगलवार पर हवन-पूजन हुआ। पं. सरोज मिश्र की अगुवाई में पूजन-अर्चन के बाद बजरंगी बली की आरती उतारी गई। इस दौरान पप्पू शुक्ल, दिनेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

शहर के तुर्कहिया मोहल्ले में चित्रांश क्लब की ओर से संरक्षक राजेश चित्रगुप्त की अगुवाई में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। नगर पालिका की चेयरमैन रूपम मिश्रा, संध्या दीक्षित, रेखा चित्रगुप्त, इंदु, प्रतिमा, अर्चना नीलम सिंह, छोटी, संज्ञा श्रीवास्तव, अंकिता चित्रगुप्त, आभा वाजपेई, सुमन पांडेय, ममता, संध्या पांडेय, पूजा, निशू, रितिका, प्रतीक चित्रगुप्त, दीपांकर, आकाश श्रीवास्तव, राम विनय पांडेय, दिनेश श्रीवास्तव, राजेश, रामानंद नन्हे, सत्येंद्र, अश्विनी श्रीवास्तव, दुर्गेश, परमेश्वर, राहुल, अतुल चित्रगुप्, राकेश मौजूद आदि रहे। सिविल बार सभागार में भी सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ। अधिवक्ताओं ने बजरंग बली की स्तुति की। न्यायधीश बृजेश मणि त्रिपाठी, मुकेश सिंह, रामायण, उमेश यादव ने कोरोना महामारी के खात्मे और अदालतों को नियमित चलने के लिए प्रार्थना की। अधिवक्ता विरेंद्र नाथ पांडेय, सुबाष चंद्र मिश्र, पवन सुत ओझा, अजय प्रताप सिंह, अनुपम जी मिश्र, मोतीचंद्र पांडेय, विनोद श्रीवास्तव, शिवपूजन मिश्र, राजेश सिंह, राकेश पांडेय, राम बुझारत पांडेय, विपिन पाल, प्रमोद त्रिपाठी, शैलेंद्र पाठक, भिवानी सिंह ने विशेष योगदान दिया।

क्षेत्र के मथौली ग्राम में विश्व हिदू परिषद के तत्वाधान में आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओं नें प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने सेवादार की भूमिका का निर्वहन किया। ज्येष्ठ मास में बुद्धि और बल के देवता हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। महादेवा विधायक रवि सोनकर, रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल, प्रमुख संघ के पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश बहादुर सिंह, विश्व हिदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर, जिलाध्यक्ष गोपेश पाल, विभाग कार्यवाह नागेंद्र प्रताप सिंह,अजय सिंह गौतम, सभासद वीरेंद्र बहादुर पाल बब्बू, प्रधान प्रतिनिधि रविचंद्र पांडेय, भाजपा नेता जितेंद्र पाल, सत्य प्रकाश सिंह, संजय पाल, संतोष पाल, दिनेश पाल, आशीष पाल आदि मौजूद रहे।

देईसांड़ बाजार में बालाजी महाराज का कीर्तन एवं भंडारा हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों नें भागीदारी की। वीरेंद्र गुप्ता, राम ललित विश्वकर्मा, आनंद प्रकाश शुक्ला, रामधनी यादव, प्रेम गुप्ता, तुलसी विश्वकर्मा, बृजेश यादव, आलोक प्रकाश शुक्ल मौजूद रहे।

हथिनास स्थित दुर्गा मंदिर पर राजू मिश्र, विवेक मिश्र, राहुल तिवारी आदि की अगुवाई में सुंदर कांड पाठ का आयोजन कर हवन हुआ। इसके बाद विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों और राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। हरदी निवासी राम नारायण मोदनवाल ने भंडारे का आयोजन कर भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया। इसी क्रम में भानपुर में अमर पटवा के नेतृत्व में आयोजित भंडारे में हिस्सा लेते हुए युवा नेता जितेंद्र यादव ने कहा कि संसार में सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। भंडारा शुरू होने से पूर्व श्री हनुमान जी की आराधना कर देश दुनिया को कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई। दीपक चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, अजय यादव, शिवचंद, मनजीत कुमार,अमित चौधरी, चंदन पांडेय मौजूद रहे। कस्बे के सभी हनुमान मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। भोर से ही मंदिर घंटियों की आवाज से गुंजायमान होने लगे। भक्तों ने पूजा-अर्चन कर अपने परिवार के लिए सुखमय जीवन की कामना की। शाम को मंदिरों पर भंडारे व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। हर्रैया के प्राचीन हनुमान गढ़ी में बडी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूरन गुप्ता, लड्डू लाल गुप्ता, मनोज गुप्ता, संतोष गुप्ता मौजूद रहे।

भानपुर रोड पर मंगलवार को भंडारा हुआ। श्रद्धालु बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। भंडारा से पूर्व पं. राधेरमण शास्त्री ने श्री बालाजी के चित्र पर माल्यार्पण कराकर विधिवत पूजा-पाठ व आरती उतारी। समाजसेवी रमेश गुप्ता, राजेश जायसवाल, शुभम, मुन्ना, रमेश, सनी मोदनवाल, अमित यादव, राजेश गुप्ता मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.