Move to Jagran APP

को¨चग सेंटर में लगी आग से भारी नुकसान

आग लगने के कारणों की जांच कर रही पुलिस

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Nov 2018 10:39 PM (IST)Updated: Fri, 09 Nov 2018 10:39 PM (IST)
को¨चग सेंटर में लगी आग से भारी नुकसान
को¨चग सेंटर में लगी आग से भारी नुकसान

बस्ती: कोतवाली क्षेत्र के न्याय मार्ग पर स्थित एक को¨चग सेंटर डायनमिक क्लासेज में गुरुवार की रात अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख आस पास के लोगों में से किसी ने एसपी दिलीप कुमार को जानकारी दे दी। एसपी की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। घटना में तकरीबन 7 लाख रुपये के इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रानिक उपकरण और फर्नीचर के नुकसान का आंकलन किया गया है।

loksabha election banner

को¨चग के संचालक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि वह परुआ की शाम को संस्थान में आए थे और उसमें से मोमबत्ती निकालकर को¨चग सेंटर के बाहर जलाने के बाद चले गए थे। इसके बाद न जाने कैसे आग लग गई। कुछ लोगों ने उन्हे को¨चग में आग लगने की सूचना दी। मौके पर वह सहयोगियों के साथ पहुंचे और आसपास के लोगों के सहयोग से आग बुझाने की कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली, इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ गई और उसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया, मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। बताया कि आग से दो ¨प्रटर, एक डेस्कटाप, एक लैपटाप, बेंच, सोफा, 8 पंखे, इन्वर्टर सहित अन्य सामान राख हो गए। कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

..............

ब्यूटी पार्लर में लगी आग

बस्ती: कोतवाली क्षेत्र के मनहनडीह स्थित एक ब्यूटी पार्लर में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। पार्लर संचालिका सुमन त्रिपाठी ने बताया कि उनके बच्चे दीपक जलाकर घर चले गए थे। पड़ोसियों ने पार्लर से धुंआ निकलते देखा जो घटना की जानकारी उन्हें दी। जैसे तैसे दुकान तोड़कर आग बुझाई गई। आग से दुकान में रखा मेकअप का सामान, फर्नीचर, पंखा आदि जलकर नष्ट हो गया।

..............

पटाखे की चिंगारी से रिहायशी छप्पर राख

जासं.रुधौली, बस्ती: रुधौली थाना क्षेत्र के बिजलपुर छोटा पुरवा में हरिप्रसाद पुत्र राम दुलारे के रिहायशी छप्पर में गुरुवार की देर रात पटाखे की ¨चगारी से आग लग गई। लोग किसी तरह जान बचा कर भागे। घर में रखी चारपाई, बिस्तर, गेहूं,चावल, सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई।

..............

अज्ञात कारणों से जला रिहायशी छप्पर

जासं.रुधौली: रुधौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड संख्या आंबेडकर नगर फूलमती पत्नी स्व.राजेंद्र प्रसाद के रिहायशी छप्पर में गुरुवार की देर रात में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची।

..............

अज्ञात कारणों से बीज की दुकान में लगी आग

जासं.कुदरहा: कुदरहा कस्बे में स्थापित आशाराम की बीज की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से 18 हजार रुपये नकद व महत्वपूर्ण कागजात जल कर खाक हो गए। लालगंज थाना क्षेत्र के अगया उ़र्फ भितिहा निवासी आशाराम बुधवार की शाम दीपावली का दीपक बुझने के बाद दुकान बंद कर घर चले गए। रात आठ बजे दुकान में आग लग गयी। दुकान धू-धू जलती देख लोग ताला तोड़ कर देते तो पूरी दुकान जलकर खाक हो चुकी थी। पड़ोसियों से सूचना के बाद दुकान पर पहुंचे आशाराम ने बताया कि नकदी के अलावा बैंक का तीस हजार रुपये का चेक, बच्चो की मार्कशीट और बीज जल कर खाक हो गए।

..............

दो झोपड़ियां जलकर राख

कुदरहा: लालगंज थाना क्षेत्र के डिहुकपुरा गांव में आग लगने से पल्टन व कांशीराम की रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक हो गईं। शाम को पल्टन पुत्र सालारु की झोपडी में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पड़ोसी कांशीराम पुत्र जेठू की झोपड़ी भी चपेट में आ गई। पीड़ितों ने बताया कि शाम को सभी लोग दीपक जलाने की तैयारी कर रहे थे। आग से एक पंखा , पांच हजार रुपये नकद व घरेलू सामान नष्ट हुआ है।

..............

रिहायशी झोपड़ी सहित गिमटी राख, दुकानदार झुलसा

जासं.विक्रमजोत, हर्रैया: छावनी थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव में गुरुवार की राज 8 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से एक रिहायशी झोपड़ी सहित गिमटी जलकर खाक हो गई। कौशल किशोर ¨सह पुत्र चंद्रिका ¨सह अपने गांव में ही सड़क के किनारे एक झोपड़ी व गुमटी रखकर किराने की दुकान चलाते हैं। अज्ञात कारणों से इसमें आग लग गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। कौशल ¨सह गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें सीएचसी विक्रमजोत में भर्ती कराया गया है। ग्राम प्रधान संतोष कुमार शुक्ल ने परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिये लेखपाल व संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.