Move to Jagran APP

गरीबों को बीमारी से लड़ने का मिला हथियार

आयुष्मान भारत के रूप में गरीबों को बीमारी से लड़ने का हथियार मिल गया। रविवार को यहां खैर इंटर कालेज में आयोजित समारोह में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने इसका शुभारंभ किया

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 11:24 PM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 11:24 PM (IST)
गरीबों को बीमारी से लड़ने का मिला हथियार
गरीबों को बीमारी से लड़ने का मिला हथियार

बस्ती : आयुष्मान भारत के रूप में गरीबों को बीमारी से लड़ने का हथियार मिल गया। रविवार को यहां खैर इंटर कालेज में आयोजित समारोह में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने इसका शुभारंभ किया। कहा कि केंद्र की नीति ही है हर गरीब की अच्छी सेहत। इसी सोच को प्रधानमंत्री ने धरातल पर उतारा है। 5 लाख रुपये तक निश्शुल्क इलाज की सुविधा सरकारी और गैरसरकारी अस्पतालों में मिल सकेगी। जनपद में 1 लाख 61 हजार परिवार इस योजना से आच्छादित हैं।

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल पहुंचे। पहले उन्होंने केंद्र और फिर राज्य सरकार के योजनाओं का बखान किया। कहा कि केंद्र सरकार के जनधन खाते पर विपक्ष ने अलोचना की। मोदी सरकार को पांच साल होने को हैं लेकिन विपक्ष ने कभी जनता के हित में आवाज नहीं उठाई। आलोचना करने में ही पूरी ऊर्जी गंवा दी। पूरे भारत में 10 करोड़ खातों में 87 हजार करोड़ रुपये जमा हुआ है। 32 करोड़ खाता खोला गया। 2 करोड़ को रोजगार देंगे के बयान को विपक्ष नौकरी मान लिया। हम मुद्रा बैंक लोन के जरिये लोगों को रोजगार से जोड़ने मे लगे हैं। अब तक 13 करोड़ लोगों को मुद्रा बैंक लोन दिया गया।

शुक्ल ने कहा प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को ही पूरा देश फिर से देखना चाहता है। मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आयुष्मान भारम से यूपी में 1.18 करोड़ परिवार अच्छादित हुए हैं।

इससे पहले आयुक्त अनिल सागर ने कहा कि ऐसे लोग भाग्यशाली होते हैं जिनको जनता की सेवा के लिए पद मिले हैं। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचाना चाहिए।

जिलाधिकारी डा.राजशेखर ने कहा कि हर गरीब को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। पंजीकृत अस्पतालों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह योजना से आच्छादित मरीजों का इलाज पूरी ईमानदारी से करें। ग्रामीण क्षेत्रों में 1 लाख 40 हजार 303, शहरी क्षेत्र में 6645 और खुली बैठक के जरिए 14 हजार 702 परिवार योजना के लिए चयनित किए गए हैं। यहां 3 सरकारी व 7 निजी अस्पताल में गोल्डेन कार्ड के जरिये इलाज की सुविधा मिलेगी।

समारोह को विधायक सीपी शुक्ल, विधायक अजय ¨सह, विधायक रवि सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी अर¨वद कुमार पांडेय ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता आयुक्त अनिल सागर और संचालन पीडी डीआरडीए आरपी ¨सह ने किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, एसपी दिलीप कुमार, एडी हेल्थ डा.रंगजी द्विवेदी,एसआइसी जिला अस्पताल ओपी ¨सह,सीएमएस महिला अस्पताल एके ¨सह, डिप्टी सीएमओ सीके वर्मा, एडीएम रमेश चंद्र, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी फखरेयार हुसैन, डीपीएम राकेश पांडेय,भाजपा नेता पुष्कर मिश्रा,राजेंद्र नाथ तिवारी,गजेद्र ¨सह,गोपेश्वर त्रिपाठी,डा.नागर दास मिश्र,दिवाकर मिश्र,महेश शुक्ला,अभय पाल,एमएलसी प्रतनिधि हरीश ¨सह,इंद्रवास ¨सह,पूर्व सांसद अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल,दिव्या त्रिपाठी,संध्या दीक्षित मौजूद रहे। इनको मिला मंच से गोल्डेन कार्ड

आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ बस्ती में पांच लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड देकर किया गया। इसमें रामनाथ, राजदेई, मीरा, मालती,सुशीला को मंच से यह सम्मान केंद्रीय राज्य मंत्री के हाथों से मिला। बाकी लाभार्थियों को अस्पताल कार्ड वितरित किए जाएंगे। सहायता को आरोग्य मित्र तैनात

सीएमओ डा.जेएलएम कुशवाहा ने कहा कि अस्पतालों में आरोग्य मित्र की तैनाती कर दी गई है। योजना के तहत 1350 बीमारियों का इलाज होगा इसमें कैंसर, और ह्दयरोग जैसी गंभीर बीमारी शामिल है। परिवार की संख्या, आयु की कोई बाध्यता नहीं है, एक सामान इलाज मिलेगा। पूर्व की बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा। दवा, जांच एक्स-रे निश्शुल्क है। बताया कि 30 आरोग्य केंद्र निर्माणाधीन हैं। तीन माह में क्रियाशील हो जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.