Move to Jagran APP

टीकाकरण में आधी आबादी ने दिखाया उत्साह

मेडिकल कालेज की चिकित्सक डा. वंदना पांडेय ने टीकाकरण की खुशी लोगों से साझा की।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 12:14 AM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 12:14 AM (IST)
टीकाकरण में आधी आबादी ने दिखाया उत्साह

जासं. बस्ती : दूसरे चरण के कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान में आधी आबादी ने गजब का उत्साह दिखाया। 1908 लोगों में 1433 महिला चिकित्सकों व कर्मियों ने टीका लगवाकर रिकार्ड बनाया। वहीं 475 टीका पुरुष वर्ग में लगे। मेडिकल कालेज की चिकित्सक डा. वंदना पांडेय ने टीकाकरण की खुशी लोगों से साझा की। कहा कि दूसरे चरण के टीकाकरण में आधी आबादी की हिस्सेदारी काफी बढ़ा है। इससे महिला कर्मियों में और उत्साह बढ़ेगा। टीका बिल्कुल सुरक्षित है। अस्पतालवार टीकाकरण पर एक नजर

loksabha election banner

अस्पताल लक्ष्य महिला पुरुष टोटल फीसद

मेडिकल कालेज 220 65 120 185 84

जिला अस्पताल 200 23 93 116 58

सीएचसी कप्तानगंज 181 147 11 158 87

सीएचसी रुधौली 200 136 12 148 74

सीएचसी साऊंघाट 200 122 30 152 76

सीएचसी बनकटी 210 110 48 158 75

सीएचसी बहादुरपुर 248 165 17 182 73

सीएचसी कुदरहा 219 133 24 157 73

सीएचसी मरवटिया 280 193 11 204 85

सीएचसी सल्टौआ 200 128 21 149 74

सीएचसी हर्रैया 191 120 54 174 91

सीएचसी भानपुर 199 91 34 125 62

टोटल 2548 1433 475 1908 75

-------- सीएचसी पर स्वास्थ्यकर्मियों को लगा वैक्सीन

जागरण टीम, बस्ती: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया में अधीक्षक डा. आरके यादव की देख रेख में कोरोना टीकाकरण हुआ। 174 के सापेक्ष 168 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में 157 कर्मियों को टीका लगाया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. फैज वारिस की देखरेख में टीकाकरण हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में शुक्रवार को 210 के सापेक्ष यहां 158 कर्मियों को टीका लगाया गया। सांसद प्रतिनिधि रविचंद्र पांडेय व मुंडेरवा एसओ अनिल सिंह ने सहयोग किया। प्रभारी अधीक्षक डा. धर्मेंद्र चौधरी की देखरेख में टीकाकरण हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.