Move to Jagran APP

आग का कहर, छह सौ बीघा गेहूं की फसल खाक

वाल्टरगंज परशुरामपुर कप्तानगंज व कलवारी थाना क्षेत्र में हुई घटना

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Apr 2019 09:09 PM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2019 09:09 PM (IST)
आग का कहर, छह सौ बीघा गेहूं की फसल  खाक
आग का कहर, छह सौ बीघा गेहूं की फसल खाक

बस्ती: अप्रैल माह शुरू होते ही आग लगने की घटनाओं में अचानक तेजी आ गई है। रविवार को वाल्टरगंज, परशुरामपुर, कप्तानगंज व कलवारी थाना क्षेत्र आग से 600 बीघा फसल नष्ट हो गई। सबसे बड़ी क्षति कुदरहा के गायघाट व रुधौली के तरेता गांव में हुई। कुदरहा संवाददाता के अनुसार गायघाट गांव में ईश्वरलाल के खेत में कंबाइन हार्वेस्टर से गेहूं की फसल काटी जा रही थी। मशीन के पट्टे से चिगारी निकल रही थी। इसी दौरान अचानक खेत धू-धू कर जलने लगा। चालक ने तुरत कंबाइन मशीन को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और भाग निकला। ग्राम प्रधान गायघाट राजेंद्र प्रसाद लाला ने बताया कि तीन सौ बीघा से ऊपर फसल जल कर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंची। हल्का लेखपाल ने क्षति का आंकलन शुरू कर दिया है। घटना में राम ललित गोस्वामी, लाला प्रधान, ईश्वरलाल, शत्रुघ्न प्रसाद, हरिप्रसाद, द्वारिका, ईजरगढ़ निवासी कमल सिंह, गोरखनाथ, राम बक्स सिंह, हरि वक्स सिंह की फसल नष्ट हुई है। क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह व थानाध्यक्ष जेपी दूबे मौके पर मौजूद रहे। रुधौली संवाददाता के अनुसार तरेता गांव में अज्ञात कारणों से दो सौ बीघा फसल रख हो गई। शाम 4 बजे किसान राम तिलक के खेत में आग लगी। पछुआ हवा के कारण आग की लपटें तेजी से आगे बढ़ीं। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू किया। घटना में रामसुमेर, मोतीराम, कुलदीप, रामवृक्ष ,साधू, सुक्खू रामविलास, राम ललित ,रामबचन, राममिलन ,सूर्यकांत, रामकरन,कनिक राम, अब्दुल, घनश्याम ,जवाहर लाल, हीरालाल, परसुराम, राधे ,लक्ष्मन, हरीराम, रामहित, धर्मेंद्र, भगवान दास , राम नरेश ,राम मनोहर,मुरली ,ओम प्रकाश, केवला, शाह अली, रामचन्दर,रऊफ, कुलदीप, सुमिरन, जयकरन, नीलम, राम तिलक, ज्ञानमती, मोलहुराम, संतराम, अब्दुलरहीम,खालिद, मनमोहन, अशोक,सुनील व महेश की फसल राख हो गई। वाल्टरगंज थानाध्यक्ष अरविद कुमार शाही व फायर ब्रिगेड की दो छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची तथा आग बुझाने में मदद की । उप जिलाधिकारी अयोध्या प्रसाद ,कानूनगो अब्दुल कलाम, हल्का लेखपाल आनंदधर द्विवेदी, अंजनी नंदन, जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर चौधरी मौजूद रहे। श्रृंगीनारी संवाददाता के अनुसार परशुरामपुर के इटई खजुरी गांव में शाम 4 अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन दर्जन किसानों की 70 बीघा गन्ने व गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। निन्दौर माफी निवासी महंगू यादव के गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग इटई खजूरी, पड़िया डीह, निन्दौर माफी के किसानों के खेत को आगोश में ले लिया। लोगों ने पंपिग सेट चलाकर किसी तरह आग पर काबू किया। छोटेलाल, बरसाती, फौजदार, जग्गीलाल, मिठाई लाल, बेदू, पारसनाथ, सत्यनारायण सिंह, भोला, गुड्डू, राजू ,कृष्ण कुमार सिंह, ओम प्रकाश, विजय, सुभाष, लीलावती, रिकू, राहुल, राजन, सत्य प्रकाश, धर्मेंद्र सिंह समेत 35 किसानों का 50 बीघा गेहूं और 20 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी। हल्का लेखपाल द्वारिका प्रसाद जायसवाल ने क्षति का आंकलन किया। दुबौला संवाददाता के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चनईपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से लालता, राजकुमार पांडेय सहित अन्य किसानों की तीन बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.