Move to Jagran APP

बस्ती से अपराध की चार संक्षिप्त खबरें

पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 12:09 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 12:09 AM (IST)
बस्ती से अपराध की चार संक्षिप्त खबरें
बस्ती से अपराध की चार संक्षिप्त खबरें

मकान खाली न करने के आरोप में मुकदमा

loksabha election banner

जासं, बस्ती: कोतवाली क्षेत्र के पिकौराबक्श मोहल्ला निवासी सचिन लखमानी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उन्होंने गांधीनगर स्थित मधुर स्वीट के बगल की दुकान को रजिस्टर्ड बैनामा कराया है। आरोप लगाया कि मोहन मुजनानी, क्षितिज मुजनानी व नीरज मुजनानी पता अज्ञात ने उन्हें व उनके परिवार को अपमानित व परेशान करने के मकसद से दुकान खाली नहीं कर रहें हैं। दुकान खाली करने के लिए कहने पर अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। मारपीट के तीन मामलों में मुकदमा

जासं, बस्ती: छावनी व लालगंज पुलिस ने मारपीट के तीन अलग-अलग मामलों में दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। छावनी थाने के शंकरपुर निवासी बासदेव का आरोप है कि बच्चों के विवाद को लेकर गांव के लक्ष्मण, शिवपूजन, सीमा व बिट्टन ने मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। वहीं लालगंज के अनुआ गांव निवासी विजय बहादुर का आरोप है कि उनकी साइकिल में जानबूझकर विपक्षी ने साइकिल लड़ा दी। इसकी शिकायत करने पर गांव के गुड्डन, सोनू, भगत व हिरावन ने अपशब्द कहते हुए मारपीटा व धमकी दी। इसी थाने के चिलवनिया गांव की युवती का आरोप है कि घर से खेत की तरफ जाते समय गांव के विपक्षी अमरेंद्र प्रताप भाष्कर उर्फ राहुल ने अपशब्द कहने से मना करने पर अन्य लोगों के एक साथ मिलकर मारपीट की। बीच-बचाव में आए पिता तीजू प्रसाद व भाभी श्यामपरी को मारापीटा व धमकी दी। सहायक विकास अधिकारी ने दर्ज कराया केस

जासं, बस्ती: सोनहा पुलिस सरकारी धन के गबन व धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। रामनगर ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी नीरज कन्नौजिया ने तहरीर में बताया है कि रुधौली थाने के सगरा निवासी सुखई सिंह ने किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सगरा के सेवानिवृत्त प्रभारी सचिव के पद पर कार्यरत रहने के दौरान शासन से प्राप्त पांच लाख रुपये में से चार लाख 58 हजार 834 रुपये का गबन कर लिया। इस धनराशि को सरकारी खाते में जमा नहीं किया व महत्वपूर्ण अभिलेखों का हस्तानांतरण नहीं किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी व गबन की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। रुधौली पुलिस ने गुमशुदा युवती को किया बरामद

जासं,रुधौली बस्ती: रुधौली थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी 23 वर्षीय बहू बिना कुछ बताए घर से कहीं चली गई है। काफी तलाश के बाद न मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। गुरुवार को अकोलिहा थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर से उसे बरामद कर स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.