बस्ती:गौर रेलवे स्टेशन पर पीक्यूआरएस साइडिग बनाने के लिए समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है। यहां साइडिग के लिए दो और लाइनें बिछाने की योजना है। सहायक मंडल इंजीनियर गोंडा विवेक ने बताया कि गोरखपुर.गोंडा रेल खंड के गौर रेलवे स्टेशन पर पीक्यूआरएस साइडिग बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए जेसीबी लगाकर रेल लाइन के किनारे झाड़ियों को साफ करने व जमीन के समतलीकरण का काम शुरू करा दिया गया है। साइडिग बनाने के बाद यहां पीक्यूआरएस मशीन रखी जाएगी। जो पुराने रेल ट्रैक को उखाड़ने व नए रेल ट्रैक को बिछाने का कार्य करेगी। यही नहीं यहां रेल पटरी बिछाने में प्रयोग होने वाले उपकरण व सामान भी रखे जाएंगे। मशीनों द्वारा न सिर्फ गोरखपुर.गोंडा रेल खंड पर बल्कि जिस भी लाइन का नवीनीकरण करना होगा यह मशीन वहां भेजी जाएगी। सहायक मंडल इंजीनियर गोंडा विवेक ने बताया कि दो नई रेल पटरी बिछाने में रेलवे की जमीन पर अवैध अतिक्रमण से बाधा पहुंच रही है। जिसे हटवाने के लिए जिला प्रशासन को भी पत्र दिया गया है। जो लोग रेलवे की जमीन में अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर लिए हैं, उन्हें शीघ्र ही अवैध दुकान हटाने के लिए चेतावनी दी गई है। जिला प्रशासन की भी मदद मांगी गई है। एसडीएम हर्रैया जगदंबा सिंह ने बताया कि रेलवे का पत्र मिला है। यदि दुकानदार रेलवे की जमीन से अपनी दुकानें नहीं हटाते हैं तो रेलवे व तहसील प्रशासन संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाएगा।
गौर में बिछेंगी दो और लाइनें
Author: JagranPublish Date: Tue, 03 Sep 2019 12:08 AM (IST)Updated Date: Tue, 03 Sep 2019 12:08 AM (IST)

गौर रेलवे स्टेशन पर पीक्यूआरएस साइडिग बनाने के लिए समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है। यहां साइडिग के लिए दो और लाइनें बिछाने की योजना है। सहायक मंडल इंजीनियर गोंडा विवेक ने बताया कि गोरखपुर.गोंडा रेल खंड के गौर रेलवे स्टेशन पर पीक्यूआरएस साइडिग बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
Edited By: Jagran
a