Move to Jagran APP

1726 निगेटिव, 49 मिले नए पॉजिटिव मिले

43 और स्वस्थ होकर बुधवार को घर पहुंचे। अब तक 2572 स्वस्थ हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Sep 2020 11:58 PM (IST)Updated: Wed, 16 Sep 2020 11:58 PM (IST)
1726 निगेटिव, 49 मिले नए पॉजिटिव मिले
1726 निगेटिव, 49 मिले नए पॉजिटिव मिले

जासं. बस्ती : बुधवार को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से 1775 लोगों की रिपोर्ट जारी हुई। इसमें 1726 निगेटिव जबकि 49 पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या अब कुल बढ़कर 3085 हो गई है।

loksabha election banner

मुंडेरवा के कुर्थिया, मुरादीपुर हर्रैया, अयाभुजैनी, रौता चौराहा, कैली रोड स्थित एक हास्पिटल में एक-एक लोग पॉजिटिव मिले हैं। सरैया खास, सीएचसी मुंडेरवा, कंपनीबाग, बरगदवा स्थित एक हास्पिटल में एक, मुजहना, बेलाड़ी में दो, उमरी अहरा, परभापारा, खैरी, जगतपुर, पुरउवा पेंदा, लोहनाराजपुर, पांडेय बाजार में दो, बनकटिया, बेलवाडाड़ी में तीन, थरौली, कैथोलिया, डडवा, बनकटी, धौरहरा, मारूती का पुरवा दुबौलिया, बहेरिया वाल्टरगंज, राजेडीहा, कुरह पट्टी, पियारेडीह पैकोलिया, भरलिया, पतिला, रैपुरा जंगल, दिकतौली, हर्रैया वार्ड नंबर पांच, महरीपुर, जिला अस्पताल, बखिरा रोड रुधौली में दो, नगहरा में दो, वार्ड नंबर 10 रुधौली में दो व वार्ड नंबर 12 रुधौली में एक-एक लोग संक्रमित मिले हैं।

जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 431 हो गई है। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि कोरोना से 64 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि इसमें चार मृतक संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर व मऊ जिले के शामिल हैं। अभी भी 1221 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। बताया कि जो संक्रमित मिले हैं, उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया है। कुछ मरीजों को उनके सहमति पर होम आइसोलेशन में रखा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.