Move to Jagran APP

World Mental Health Day: कोरोना काल में बढ़े मानसिक रोगी, डाक्टर बोले- सामान्य दिखने वाले भी हो सकते है रोगी

आपके परिवार या आसपास कोई अधिक गुस्सा करने वाले उदास रहने वाले या एकांत में रहना पसंद करने वाले लोग हों तो उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिलाएं। यह सभी लक्षण मानसिक रोग से संबंधित हैं। ऐसे लोग दिखते तो सामान्य हैं

By Ravi MishraEdited By: Published: Fri, 09 Oct 2020 11:06 PM (IST)Updated: Fri, 09 Oct 2020 11:06 PM (IST)
कोरोना काल में बढ़े मानसिक रोगी, डाक्टर बोले- सामान्य दिखने वाले भी हो सकते है रोगी

बरेली, जेएनएन। आपके परिवार या आसपास कोई अधिक गुस्सा करने वाले, उदास रहने वाले या एकांत में रहना पसंद करने वाले लोग हों तो उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिलाएं। यह सभी लक्षण मानसिक रोग से संबंधित हैं। ऐसे लोग दिखते तो सामान्य हैं, लेकिन वह मानसिक रोग की ओर बढ़ रहे होते हैं। जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ ने ऐसे रोगियों पर अध्ययन किया। पाया कि कोरोना काल में ऐसे रोगियों की संख्या पहले से काफी बढ़ गई है।

loksabha election banner

जिला अस्पताल के मनोचिकित्सक डा. आशीष ने बताया कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद लॉकडाउन खत्म होने के बाद जो मरीज सामने आए उनके व्यक्तित्व में परिवर्तन देखा गया। मरीजों के साथ आए लोगों ने बताया कि वह अगर खुश हो जाएं तो दिन भर बिना वजह हंसते रहना, गुस्सा हो जाएं तो बार बार चिल्लाना, छोटी छोटी बातों पर नाराज हो जाना और रोना शुरू कर देते थे। बताया कि ऐसे लोग एक बात को पकड़ कर दिन भर बहस करते हैं, उनके मन में अपने लिए गलत विचार आने लगते हैं।

डा. आशीष ने बताया कि ऐसे लोग दिखते तो सामान्य हैं, लेकिन उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होती। बताया कि जब मानसिक अस्पताल की ओपीडी खुली तो कई नए मरीज सामने आए। इन मरीजों को स्वस्थ और ठीक करने के लिए दवाओं के साथ ही प्रतिदिन व्यायाम, योग और मेडीटेशन बहुत जरूरी है।

112 मरीजों को किया गया भर्ती

कोरोना काल में करीब 1148 मरीजों को उपचार दिया गया। 721 लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें संयमित रहने के बारे में बताया गया। लॉकडाउन के दौरान गैर राज्यों से आए 357 मजदूरों की भी काउंसलिंग की गई, कोरोना से डरने की जगह एहतियात बरतने के बारे में बताया गया। बीते दिनों में करीब 112 मरीज ऐसे भी आए जिन्हें भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है।

यह हैं लक्षण- उदासी, मायूसी व बार-बार रोने की इच्छा करना- गुस्सा आना, लगातार खुश होने का अहसास- अनियमित दिनचर्या, बार-बार मन में गलत विचार आना- ऐसी चीजों को देखना या सुनना जो आस-पास नहीं हो या फिर डर लगना- लोगों से मिलने के तरीके में लगातार बदलाव होना- नशा का अत्यधिक सेवन करना- मिर्गी के दौरे पड़ना

लक्षण दिखने पर अपनाएं यह उपाय - मानसिक रोग होने पर विशेषज्ञ को ही दिखाएं- प्रतिदिन व्यायाम, योग और मेडीटेशन करें- मनोरंजन की चीजें ही देखें- विश्वसनीय दोस्तों से अवश्य मिलें- सामाजिक गतिविधियों में अवश्य प्रतिभाग करें- किसी भी प्रकार की समस्या होने पर परिवार से शेयर करें- समय से पौष्टिक खाना खाएं और समय पर सोएं व उठें

दयालुता थीम होगा कार्यक्रम जिला अस्पताल के मनकक्ष प्रभारी मनोचिकित्सक डा. आशीष ने बताया कि इस बार विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम दयालुता है। मानसिक रोगियों को पहचानने व स्वीकार करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए शनिवार को जिला अस्पताल में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत सदर विधायक डा. अरुण कुमार करेंगे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.