Move to Jagran APP

धर्मांतरण का खेल जानने के लिए धर्मसभा के बीच चुपचाप बैठे भाजपा कार्यकर्ता, थाने में किया हंगामा Bareilly News

फरीदपुर कस्बे में धर्मांतरण के शक में विहिप कार्यकर्ताओं ने पादरी को पकड़ लिया। हंगामा हुआ तो पुलिस बुला ली गई। विहिप कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Mon, 02 Mar 2020 09:01 AM (IST)Updated: Mon, 02 Mar 2020 05:54 PM (IST)
धर्मांतरण का खेल जानने के लिए धर्मसभा के बीच चुपचाप बैठे भाजपा कार्यकर्ता, थाने में किया हंगामा Bareilly News

बरेली, जेएनएन : फरीदपुर कस्बे में धर्मातरण के शक में विहिप कार्यकर्ताओं ने पादरी को पकड़ लिया। हंगामा हुआ तो पुलिस बुला ली गई। विहिप कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही।

loksabha election banner

मठिया में रहने वाले कमलेश मौर्य के घर रविवार दोपहर को कुछ लोग इकट्ठा थे। जानकारी पर मुहल्ले में ही रहने वाले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यकर्ता कपिल शर्मा और धर्मेद्र चौधरी भी पहुंच गए। कपिल ने बताया कि वहां पादरी अमित मैसी व उनकी पत्नी श्वेता मैसी लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहीं थीं। हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जाने लगी तो मोबाइल फोन से वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

अमित मैसी ने रोक दिया। कपिल ने पुलिस बुला ली। जिसके बाद दोनों पक्षों को कोतवाली ले जाया गया। वहां विहिप, आरएसएस के पदाधिकारी जुटे तो बरेली से कुछ पादरी भी पहुंच गए। पादरी अमित व उनकी पत्नी से पुलिस ने कहा वह जा सकते हैं, जांच में जरूरत पड़ने पर दोबारा आना होगा। 

विहिप ने घेरा थाना, पुलिस ने तहरीर लेकर लौटाया

धर्म परिवर्तन के लिए उकसाए जाने की सूचना हिंदू संगठनों के लोग पुलिस की मदद से पादरी का थाने ले आए थे। पादरी पर कार्रवाई न होते देख विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने तहरीर लेकर उन्हें लौटा दिया।

कस्बे के जिस घर में सभा हो रही थी। वहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पंकज अपने सहयोगी के साथ पहुंचे थे। पादरी अमित मैसी से विवाद होने पर पुलिस पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई। सभा में बैठे लोग वहां से निकल गए। कोतवाली में एएसपी ट्रेनी आइपीएस अभिमन्यु मांगलिक ने पादरी और विहिप पदाधिकारियों से बात की। विहिप के अध्यक्ष सोमपाल राठौर ने तहरीर देकर धर्मांतरण के लिए बरगलाने की शिकायत की।

उनका कहना है कि पुलिस ने ढुलमुल रवैया अपनाया। मामले को रफा-दफा करना चाहा। बाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डा. महेश चौधरी, ब्रह्म महेंद्र मिश्र, संजय चौहान भी थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। हालांकि पुलिस साक्ष्य जुटाने और जांच की बात कहती रही। विहिप कार्यकर्ताओं का कहना था कि पादरी के पास कुछ किताबें भी मिली हैं। जिनमें मूर्ति पूजा को गलत बताया गया है।

इस मामले में विहिप के जिलाध्यक्ष मानवेंद्र राणा ने कहा कि लोगों को धर्मातरण के लिए बरगलाया जा रहा है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। अगर रिपोर्ट दर्ज न हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कोतवाली में घेराव करने वालों में गुरुदेव, दीपक कुमार चौधरी निशांत सिंह, लखन कुमार वर्मा, सोनू कुमार वर्मा, मान सिंह यादव, हनी सिंह यादव, लड़ैते वर्मा, प्रदीप शर्मा, राकेश वर्मा आदि शामिल थे।

विहिप नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर बोले..

विहिप नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर का कहना था कि कई महीने से धर्मसभा की आड़ में धर्मातरण के लिए हिंदू धर्म के लोगों को उकसाया जा रहा था। हकीकत जानने के लिए कार्यकर्ता खुद भीड़ के बीच बैठ गए। कहा कि यदि धर्मसभा थी तो वहां ईसाई समुदाय के लोग होने चाहिए थे। हिंदू समुदाय के दो दर्जन लोगों को बुलाने का क्या औचित्य।

आरोपित पादरी ने भी दी सफाई

पादरी अमित मैसी का कहना था कि धर्मसभा मुहल्ले के लोगों के कहने पर ही की जा रही थी। किसी भी धर्म के खिलाफ मैंने कुछ नहीं कहा। मैं सिर्फ नेकी, ईमानदारी के रास्ते पर चलने की बात कह रहा था।

जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही पुलिस

ट्रेनी आइपीएस अभिमन्यु मांगलिक बोले कि विहिप ने तहरीर दी है। जांच करा रहे हैं। यदि धर्मातरण के प्रयास सिद्ध हुआ तो कड़ी कार्रवाई करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.