UPPCL : बरेली में चोरी की लाइट से चला रहा था टॉवर, अब लगेगा 13 लाख का जुर्माना!

विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी करने के मामले में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की है। उसके विरुद्ध करीब साढ़े 13 लाख रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है। टीम में अवर अभियंता जागेश कुमार मुख्य आरक्षी रमेश कुमार सैनी अरुण कुमार आरक्षी मोनू कुमार आरक्षी ललित कुमार आदि मौजूद रहे।