UP Election 2022 : सीटों के समीकरण में उलझी सपा ने रोके प्रत्याशियों के टिकट, लखनऊ में हलचल, डटे दावेदार
UP Vidhansabha Election 2022 भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को जिले की सात विधानसभा सीटों पर टिकट घोषित कर दिए। माना जा रहा था कि रविवार को समाजवादी पार्टी भी जिले के अपने प्रत्याशियों को नाम खोल सकती है लेकिन नाम पर मुहर नहीं लग पाई।