Move to Jagran APP

मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, अप लाइन का संचालन प्रभावित

रामपुर रेलवे स्टेशन और शहजाद नगर स्टेशन के बीच शंकरपुर गांव के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे जहां बरेली-मुरादाबाद (अप लाइन) का संचालन ठप हो गया। अचानक बेपटरी हुए मालगाड़ी के दो पहियों से कई ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोकना पड़ा।

By Aqib KhanEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2022 07:16 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2022 07:16 AM (IST)
बरेली में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, अप लाइन का संचालन प्रभावित

बरेली, जागरण संवाददाता: रामपुर रेलवे स्टेशन और शहजाद नगर स्टेशन के बीच शंकरपुर गांव के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे जहां बरेली-मुरादाबाद (अप लाइन) का संचालन ठप हो गया। बरेली से दिल्ली जाने वाली मेन लाइन पर अचानक बेपटरी हुए मालगाड़ी के दो पहियों से कई ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोकना पड़ा। बताया गया कि मालगाड़ी के इंजन से 11 वां वैगन जिसका नंबर 10428 है जो हाट एक्सेल (पहिया जाम) होने से बेपटरी हो गया। जानकारी पर रेलवे का स्टाफ बेपटरी को पटरी पर लाने व क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक को दुरुस्त करने में लगे रहे। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही रूट बहाल कर दिया जाएगा।

loksabha election banner

बरेली जंक्शन पर 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस को स्टापेज न होने पर भी रोका गया। यह ट्रेन रात नौ बजकर 50 मिनट पर बरेली जंक्शन पर पहुंचने पर इसे दो नंबर प्लेटफार्म पर रोका गया। वहीं बरेली-दिल्ली अप लाइन पर संचालन प्रभावित होने से 15006 गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस, 14265 देहरादून जनता एक्सप्रेस, 12469 जम्मूतवी सुपरफास्ट, 13009 दून एक्सप्रेस, 22408 वाराणसी गरीबरथ एक्सप्रेस, 14206 अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 14205 दिल्ली एक्सप्रेस,12391 श्रमजीवी सुपरफास्ट, 22417 महामना एक्सप्रेस, 05005 अमृतसर स्पेशल, 19407 वाराणसी साप्ताहिक, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 14208 पद्मावत एक्सप्रेस, 19239 मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12229 लखनऊ मेल, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस, 14511 नौचंदी एक्सप्रेस, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस को पीछे के स्टेशनों पर रोका गया। जंक्शन पर इन ट्रेनों के देरी से पहुंचने का उद्घोषणा कई बार की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.