Move to Jagran APP

मेरा टॉयलेट सबसे सुंदर, करते हैं इस्तेमाल

टॉयलेट ब्यूटी कान्टेस्ट के दूसरे चरण में अब परिषदीय स्कूलों के चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट के बीच मुकाबला हो गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Nov 2018 11:53 PM (IST)Updated: Wed, 28 Nov 2018 12:58 PM (IST)
मेरा टॉयलेट सबसे सुंदर, करते हैं इस्तेमाल
मेरा टॉयलेट सबसे सुंदर, करते हैं इस्तेमाल

जेएनएन, बरेली : टॉयलेट ब्यूटी कान्टेस्ट के दूसरे चरण में अब परिषदीय स्कूलों के चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट के बीच मुकाबला तेज हो गया है। 'मेरा टॉयलेट सबसे सुंदर, जिसका इस्तेमाल कर रहते स्वच्छ' कुछ इसी तरह का शोर स्कूलों में सुनाई दे रहा। स्पर्धा के पहले दिन प्रशासन के पास करीब 46 स्कूलों के आवेदन पहुंचे हैं। जिनमें से मात्र चार आवेदन उच्च प्राथमिक से पहुंचे हैं। शेष आवेदन प्राथमिक विद्यालय के शामिल रहे हैं। हालांकि अभी जोर अजमाइश के लिए दो और दिन बांकी है। सोच बदलने के लिए अनूठी पहल

loksabha election banner

शौचालय बनाने के बाद भी जब ग्रामीणों की सोच नहीं बदली तो सीडीओ ने अनूठी पहल की। टॉयलेट ब्यूटी कान्टेस्ट शुरू करके देशभर में मिसाल कायम की। इस बार मुकाबले में ग्रामीणों के इज्जतघरों के साथ परिषदीय स्कूलों के चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट को भी उतार दिया। विजेता बनने पर बनेंगे स्मार्ट

स्वच्छ, सुंदर व बेहतर टॉयलेट के दम पर विजेता बनने वाले स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा। जिला स्तर पर विजेता चुने जाने पर फर्नीचर व कंप्यूटर लैब का इनाम मिलेगा। शिक्षकों को भी सम्मान से नवाजा जाएगा।

वर्जन --

टॉयलेट ब्यूटी कान्टेस्ट के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। काफी स्कूलों ने चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट के फोटो भेजकर स्पर्धा में शामिल हुए हैं। फिलहाल कल भी आवेदन मांगे हैं। इनमें से जिला व ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ विजेता चुने जाएंगे।

--सत्येंद्र कुमार, सीडीओ। ये प्राथमिक स्कूल मुकाबले में उतरे

जाफरा, मोहनपुर, सहजनी, नरसुआ, मंडनपुर शुमाली, अटा पट्टी शुमाली, मोहम्मदपुर जतन, पचदोरा डोरिया, मलजुआ गंगापुर, गोपालपुर अजीजपुर, सुरला, मझुआ सर्वसुख, चुपरा जनूबी, सैदपुर प्यारालाल, भोजीपुरा, दभोरा खंजरपुर, उम्मेदपुर भुता, ककरा कला, बरगावं, कपरिया खुर्द, डंडोली, नौगवां, भीकमपुर इलाका शिवपुरी, असापुर, भमोरा, चुरई दलपतपुर, नथपुरा, नरेली रसूलपुर, हुरहुरी, नंदगांव, जाम, भदुरपुर, बलेही पहाड़पुर, जुनाई, रफियाबाद,रामनगर गौटिया, धुरेरा माफी, परसौना, लखौरा, भदपुरा जागीर मुकाबले में उतरे हैं। उच्च प्राथमिक में इन्होंने जताई दावेदारी

ब्लॉक बहेड़ी के लखनपुर व रत्‍‌नागढ़, ब्लॉक भुता के खजूरिया संपत, ब्लॉक फरीदपुर के नगरिया कला व खजुरौता ने दावेदारी जताई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.