एचआइवी पाजिटिव होने का इनको नहीं गम, अब पीडि़तों की सेवा मेंं गुजार रहे जिंदगी, दे रहे खुशियों की डोज

World AIDS Day 2021 एक रफ्तार में चल रही जिंदगी अचानक थम सी गई और मन में शंकाओं ने घर कर लिया। हताश मन और कंधों पर बीमारी का बोझ लेकर आगे बढऩे की इच्छा नहीं हुई। लेकिन परिवार और दोस्तों के सहयोग ने जिंदगी को बदल दिया।