Move to Jagran APP

जनता को काठगोदाम से कानपुर के बीच ट्रेन का इंतजार Bareilly News

उद्योग नगरी (कानपुर) तक का सफर बरेली वालों के लिए लंबे समय से परेशानी का सबब बना है। आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप काठगोदाम से कानपुर के बीच रोजाना एक्सप्रेस ट्रेन की मांग रखेंगें।

By Abhishek PandeyEdited By: Published: Mon, 30 Sep 2019 08:29 AM (IST)Updated: Mon, 30 Sep 2019 05:44 PM (IST)
जनता को काठगोदाम से कानपुर के बीच ट्रेन का इंतजार Bareilly News

जेएनएन, बरेली : उद्योग नगरी (कानपुर) तक का सफर बरेली वालों के लिए लंबे समय से परेशानी का सबब बना है। बरेली जंक्शन से दो साप्ताहिक ट्रेनें बरेली होते हुए कानपुर जाती हैैं। वहीं, काठगोदाम से बरेली जंक्शन के रास्ते महज एक ट्रेन है, कानपुर गरीब रथ (12256)। यह ट्रेन हर सोमवार देर रात 11.58 बजे बरेली जंक्शन से रवाना होकर मंगलवार अलसुबह 04.35 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचती है। इसके अलावा दो और ट्रेन हैं। लेकिन तीनों ही ट्रेनें किसी न किसी वजह से जनता की जरूरत को पूरा नहीं कर पा रहीं। सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक इज्जतनगर रेल मंडल क्षेत्र के सभी संसद सदस्यों (सांसदों) के साथ बैठक करेंगे। सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप काठगोदाम से कानपुर के बीच रोजाना एक्सप्रेस ट्रेन की मांग भी अन्य जरूरी मांगों के साथ रखेंगे। बैठक में बदायूं, बरेली, आंवला, फर्रुखाबाद, कानपुर, कन्नौज, कासगंज, हाथरस, मथुरा, बरेली, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल के भी सांसद या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

loksabha election banner

गरीब रथ के महंगे सफर से दूरी

गरीब रथ में केवल थर्ड एसी है। ऐसे में मुसाफिरों ने इससे दूरी बना रखी है। वहीं, अमृतसर-कानपुर सुपरफास्ट (22446) मंगलवार देर रात 10.56 बजे बरेली से रवाना होकर अलसुबह कानपुर पहुंचती है। इस ट्रेन में हमेशा वेटिंग रहती है। इसके अलावा तीसरी ट्रेन (12470) जम्मूतवी से सुबह 06.10 बजे बरेली पहुंचती है। यह ट्रेन दोपहर में कानपुर पहुंचती है। इस ट्रेन की टाइमिंग माकूल नहीं रहती।

यह रहे रूट-टाइमिंग, तो सबको फायदा

काठगोदाम से कानपुर के बीच रोजाना चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की मांग हजारों लोगों की है। जो शाम को काठगोदाम से चले और देर रात 11 से 12 बजे तक बरेली सिटी स्टेशन होते हुए वाया बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद सुबह करीब पांच बजे तक कानपुर पहुंचे। वहीं, कानपुर से भी ट्रेन देर रात रवाना हो, विभिन्न स्टेशनों से होते हुए अलसुबह बरेली पहुंचे। यहां से सुबह आठ बजे तक काठगोदाम पहुंचे। इस रूट और टाइमिंग से जनता को सीधा फायदा होगा। वहीं, नियमित यात्री मिलने से रेलवे के लिए ट्रेन फायदा का सौदा साबित होगी।

बरेली से आगरा फोर्ट के लिए एक्सप्रेस ट्रेन

शहर से मथुरा और आगरा जाने वाले मुसाफिरों की संख्या भी कम नहीं। हालांकि, महज हफ्ते में तीन दिन आगरा फोर्ट एक्सप्रेस जाती है। जबकि इस रूट पर अलसुबह ट्रेन की सख्त जरूरत है। जो सुबह करीब पांच बजे बरेली से रवाना हो और पूर्वाह्न 11 बजे तक मथुरा होते हुए आगरा फोर्ट पहुंचा दे। आगरा फोर्ट से शाम को वापसी के लिए आने वाली ट्रेन, जो रात तक बरेली पहुंच जाए।

बदायूं को राजधानी से जोडऩे की मांग

बदायूं जिला कई मामलों में काफी पीछे है। इसकी एक बड़ी वजह है देश व प्रदेश की राजधानी से उसकी सीधी कनेक्विटी न होना। आंवला सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के स्टेशन को लखनऊ और नई दिल्ली से जोडऩे के लिए भी रोजाना ट्रेन संचालन की मांग रखेंगे। इसके अलावा और भी कई डिमांड बैठक के दौरान रहेंगी। जिनमें मकरंदपुर रेलवे स्टेशन के करीब 20 गांव के लिए फाटक संख्या 260-पी पर अंडरपास का निर्माण और कछला स्टेशन पर दोनों तरफ प्लेटफार्म का निर्माण शामिल रहेगा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.