Move to Jagran APP

Jagran Special : खत्म हुआ कोराना का खौफ, त्यौहार पर वापसी के लिए फुल हुई ट्रेन, जाने क्या है स्थिति

अक्टूबर में नवरात्र दशहरा और नवंबर में दिवाली छठ की तैयारी में लोगों ने घर वापसी के लिए ट्रेनों में आरक्षण कराना शुरू कर दिया है। इन दो महीनों में श्रमजीवी गंगा सतलज लखनऊ मेल सरयू यमुना अवध आसाम एक्सप्रेस में सीटें फुल हो चुकी है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Sun, 27 Sep 2020 05:57 PM (IST)Updated: Sun, 27 Sep 2020 05:57 PM (IST)
Jagran Special : खत्म हुआ कोराना का खौफ, त्यौहार पर वापसी के लिए फुल हुई ट्रेन, जाने क्या है स्थिति
खत्म हुआ कोराना का खौफ, त्यौहार पर वापसी के लिए फुल हुई ट्रेन, जाने क्या है स्थिति

बरेली, जेएनएन। अक्टूबर में नवरात्र, दशहरा और नवंबर में दिवाली, छठ की तैयारी में लोगों ने घर वापसी के लिए ट्रेनों में आरक्षण कराना शुरू कर दिया है। इन दो महीनों में श्रमजीवी, गंगा सतलज, लखनऊ मेल, सरयू यमुना, अवध आसाम एक्सप्रेस में सीटें फुल हो चुकी है। जबकि कोरोना संक्रमण से एहतियात के चलते अगस्त और सितंबर में यात्रियों की संख्या सीमित रही है।

loksabha election banner

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते रेलवे अभी तक नियमित ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से शुरू नहीं कर पाया है। वहीं स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है। लंबी दूरी की किसी भी ट्रेन में अक्टूबर-नवंबर के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है। अधिकांश में वेटिंग 100 से ऊपर पहुंच गई है। ऐसे में यदि रेलवे ने अक्टूबर-नवंबर के लिए ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं की तो कई हजार लोग यात्रा से वंचित रह जाएंगे।जंक्शन में अभी फिलहाल 12 जोड़ी ट्रेनों को ठहराव दिया गया है।

जंक्शन पर इन अप-डाउन ट्रेनों का है ठहराव

दुर्गियाना सुपर फास्ट, श्रमजीवी सुपर फास्ट, लखनऊ मेल, सत्याग्रह एक्सप्रेस, महामना सुपर फास्ट, सुहेलदेव सुपर फास्ट, सरयू यमुना एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, गंगा सतलुज एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्टनवरात्रि, दीपावली व छठ पूजा में इन ट्रेनों की सीटें फुल05909 अवध असम एक्सप्रेस, 04649 सरयू यमुना एक्सप्रेस, 04673 शहीद एक्सप्रेस, 02229 लखनऊ मेल, 02391 श्रमजीवी सुपरफास्ट, 05273 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 02217 महामना एक्सप्रेस

क्लोन ट्रेनों में खाली हैं सीटें

रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए क्लोन ट्रेनों का संचालन किया है। इन ट्रेनों का किराया सामान्य से कुछ अधिक होने के कारण अभी सीटें खाली हैं। जिनमें विंडों व ऑनलाइन दोनों प्रकार से आरक्षण कराया जा सकता है।

स्पेशल ट्रेनों में चार माह पहले से ही टिकट बुकिंग शुरू हो जाती है। इसलिए उसमें बर्थ खाली नहीं है। त्योहार के समय में भीड़ बढ़ने की संभावना है। यात्रियों की सुविधा के लिए क्लोन ट्रेनों में सीटें खाली हैं। - नरेश सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक मुरादाबाद मंडल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.