Move to Jagran APP

स्मार्ट सिटी ने लगाए बरेली की उम्मीद को पंख

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने शहरों के नियोजित विकास के लिए स्मार्ट सिटी योजना बनाई थी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 26 May 2018 07:47 AM (IST)Updated: Sat, 26 May 2018 07:47 AM (IST)
स्मार्ट सिटी ने लगाए बरेली की उम्मीद को पंख
स्मार्ट सिटी ने लगाए बरेली की उम्मीद को पंख

जागरण संवाददाता, बरेली : केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने शहरों के नियोजित विकास के लिए स्मार्ट सिटी योजना बनाई थी। इसी साल 19 जनवरी को घोषित इसके चौथे राउंड की रैंकिंग में प्रदेश में सबसे अधिक अंक के साथ बरेली को पहला स्थान दिया गया। स्मार्ट सिटी घोषित होने के बाद अब शहर के विकास की उम्मीद को पंख लग गए हैं। मोदी सरकार के चार साल के दौरान बरेली का स्मार्ट सिटी में शामिल होना उपलब्धि माना जा रहा।

loksabha election banner

स्मार्ट सिटी में शहर को शामिल करने के लिए वर्ष 2015 से ही प्रयास किए जा रहे थे। पहले, दूसरे और तीसरे राउंड में पिछड़ने के बाद बरेली के लिए चौथे राउंड के लिए हैदराबाद की दाराशा कंपनी ने प्रस्ताव बनाया। इसमें जरी-जरदोजी के साथ ही तमाम कुटीर उद्योगों को शामिल किया गया था। आखिरकार चौथे राउंड में शहर स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल हो गया। स्मार्ट सिटी के प्रपोजल में शहर के छह इलाकों को एरिया बेस डेवलेपमेंट के तहत रेट्रोफिटिंग के लिए चुना गया। इसमें खुर्रम गौटिया, राम वाटिका, आजम नगर, सिकलापुर, किशोर बाजार और ¨हद सिनेमा का क्षेत्र शामिल है। इन क्षेत्रों में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के साथ तमाम विकास कार्य होंगे। सड़क, नाली, पार्क जैसी कई सुविधाएं लोगों को मिलेंगी।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

एरिया बेस डेवलेपमेंट - 1350 करोड़

पैन सिटी - 540 करोड़

कुल - 1890

डीपीआर - 1890 का 1.3 फीसद

स्मार्ट सिटी की कुल लागत - 1902 करोड़

स्मार्ट सिटी के लिए खर्च - 962 करोड़

पीपीपी मॉडल पर - 454 करोड़

चलते कामों पर - 487 करोड़

ये काम भी दिए जाएंगे अंजाम

1. इकोनॉमी (राजस्व अर्जन को)

-हैंडीक्राफ्ट रिसोर्स सेंटर : जरी, मांझा, सुरमा के लिए

-कोऑपरेटिव सोसायटी : जरी कारीगरों के लिए

-एक्सपोर्ट प्रमोशन सेंटर : जरी समेत अन्य उत्पाद

-रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर : जरी समेत अन्य उत्पाद

-फैशन डिजाइनिंग सेंटर : जरी समेत अन्य उत्पाद

-तीन कॉमर्शियल सेंटर : मोती पार्क, पुराना बस अड्डा, नगर निगम बिल्डिंग

-आइटी पार्क, होटल, हैरीटेज पार्क : पुरानी जिला जेल में 2. सुगम यातायात----

-सिटी बस : स्टैंडर्ड 15, सामान्य 25

-बस डिपो : पुराना बस स्टैंड

-दो टर्मिनल : सिकलापुर, सैटेलाइट

-बस स्टॉप - स्मार्ट, जीपीएस से जुड़े

-फुटपाथ व साइकिल ट्रैक

-पांच मल्टीलेवल पार्किग : नगर निगम दफ्तर, अर्बन हाट के पीछे, पुरानी जेल, सिकलापुर बस स्टैंड, मोती पार्क

-मोबाइल एप : पार्किग में स्थान देख सकेंगे

-रोड साइड पार्किग - अयूब खां रोड, स्टेशन रोड, आनंद आश्रम रोड, नैनीताल रोड और लखनऊ रोड

-चार चौराहों का सुंदरीकरण : अयूब खां चौराहा, कंपनी बाग, चौकी चौराहा, चौपुला चौराहा

-दस ट्रामा सेंटर : शहर के अंदर

-हैरीटेज वॉक : पुराने शहर में जरी का काम देखने को

-दरगाह आला हजरत के आसपास के क्षेत्र का विकास 3-पर्यावरण----

-सरकारी भवनों में सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग व्यवस्था

-सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज, ऑनलाइन प्रोजेक्टर से पढ़ाई, सीट आदि की जानकारी।

-एलन क्लब के तालाब का स्पो‌र्ट्स के लिए सुंदरीकरण

-अक्षर विहार तालाब व गांधी उद्यान पार्क का सुंदरीकरण

-जायरीन के लिए इस्लामिया ग्राउंड में ठहरने की व्यवस्था

-सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पानी का दोबारा इस्तेमाल

-गैस पाइप लाइन बिछाना

-सुरक्षा व अंधेरा दूर करने के लिए सीसीटीवी कैमरे व लाइट 4-स्मार्ट गवर्नेस---

-अस्पतालों को ई-हॉस्पिटल बनाना, चेकअप ऑनलाइन

-इंटीग्रेटेड सिस्टम के तहत मोबाइल एप 'मेरा बरेली' शुरू करना

-स्ट्रीट लाइटों में सेंसर, उजाला होने पर खुद ही हल्की होकर बंद हो जाएंगी।

-विज्ञापन बोर्ड डिजीटल व स्मार्ट, सोलर लाइट का इस्तेमाल

-शहर में वाटर एटीएम लगेंगे। 5-पैन सिटी (540 करोड़)

-चौराहों का सुंदरीकरण

-यातायात व्यवस्था सुदृढ़

-सीसीटीवी कैमरे लगाना

-सिग्नल सिस्टम दुरुस्त

-जाम से निजात दिलाना

-वाई-फाई की सुविधा

-भूमिगत केबिल

-बिजली-पानी के स्मार्ट मीटर

-पब्लिक टॉयलेट में सोलर लाइट

-डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को जीपीएस से लिंक

-स्मार्ट कूड़ेदान (भरने पर आएगा मैसेज)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.