Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर में कोरोना संक्रमण से युवक की मौत, जानें जिले में अब तक कितने लोगों की जान ले चुका है वायरस

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 20 Apr 2021 11:37 AM (IST)

    कोरोना संक्रमित युवक की मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में अस्पताल में मौत हो गई।पिछले साल से जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 141 पहुंच गई है। जबकि कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।शाहजहांपुर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

    Hero Image
    16 अप्रैल को राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड आइसोलेशन में कराया था भर्ती।

    बरेली, जेएनएन। कोरोना संक्रमित युवक की मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में अस्पताल में मौत हो गई।पिछले साल से जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 141 पहुंच गई है। जबकि कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।शाहजहांपुर जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के कहलिया गांव निवासी युवक को बुखार आने के साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन 16 अप्रैल को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां कोरोना की जांच कराई गई तो वह संक्रमित निकले। इसके बाद 17 अप्रैल को उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्यकर्मियों ने इसकी सूचना मृतक के स्वजन को दे दी है। आइसोलेशन वार्ड में मंगलवार को 100 मरीजों से ज्यादा भर्ती है। सीएमएस डॉ. एयूपी सिन्हा ने बताया कि कोविड 19 गाइड लाइन के अनुसार अंत्येष्टि कराई जाएगी।