Move to Jagran APP

Rohilkhand University : व्यवसायिक कोर्सों में दाखिला लेने के लिए छात्रों को दिया मौका, जानिए कितने रुपए विलंब के साथ कब तक भर सकते है फार्म

Rohilkhand University महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। खासतौर से उनके लिए जो परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म भरने का दोबारा मौका दे दिया है।

By Ravi MishraEdited By: Published: Fri, 17 Sep 2021 08:39 AM (IST)Updated: Fri, 17 Sep 2021 01:56 PM (IST)
Rohilkhand University : व्यवसायिक कोर्सों में दाखिला लेने के लिए छात्रों को दिया मौका, जानिए कितने रुपए विलंब के साथ कब तक भर सकते है फार्म
Rohilkhand University : व्यवसायिक कोर्सों में दाखिला लेने के लिए छात्रों को दिया मौका,

बरेली, जेएनएन। Rohilkhand University : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। खासतौर से उनके लिए, जो परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म भरने का दोबारा मौका दे दिया है। गुरुवार यानी 16 सितंबर को परीक्षा फार्म की साइट खुल गई है। छात्रों के पास 19 सितंबर तक की मोहलत रहेगी।

loksabha election banner

दरअसल, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म की अंतिम तारीख बीत चुकी है। लेकिन इस बीच प्रशासन को तमाम छात्रों की ओर से अनुरोध पत्र प्राप्त हुए हैं कि वह फार्म नहीं भर पाए। छात्रों की मांग पर प्रशासन ने एमएड, बीएड, बीएलएड के अलावा बीकॉम ऑनर्स, बीएससी गृहविज्ञान, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक्नोलाजी, माइक्रो बायोलॉजी, एलएलबी, एलएलएम, एमएसडब्ल्यू, बीकाम वित्त एवं फाइनेंस, बीबीए, बीसीए, बीलिब, एमलिब, पीजीडीसीए समेत अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ोत्तरी की है। लिहाजा इन कोर्सों के दूसरे, चौथे, छठे, आठवें या 10वें सेमेस्टर के छात्र अपना परीक्षा फार्म भर सकते हैं। ख्याल रहे कि परीक्षा सुधार या छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा के फार्म भी भरे जा रहे हैं।

परीक्षा फार्म की साइट दोबारा खोल दी गई है। 19 सितंबर तक शेष छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क के साथ अपने फार्म जरूर भर लें। साइट बंद होने के बाद दोबारा मौका नहीं मिलेगा। - अशोक कुमार अरविंद, परीक्षा नियंत्रक, रुविवि

Badaun Campus Placement : 80 छात्राें का हुआ चयन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में डेंसो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएटा के प्रतिनिधियों ने 80 अभ्यर्थियों का चयन किया। फिटर, वैल्डर, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से उत्तीर्ण 148 अभ्यार्थियों ने कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया। 86 अभ्यर्थी उत्तीण हुए, साक्षात्कार के बाद 80 युवाओं का चयन कर लिया गया। चयन वेतन रुपये 14,580 प्रतिमाह पर किया गया। प्रधानाचार्य राजीव कुमार, वेद प्रिय आर्य, गिरधारी सिंह राठौर, अभिमत कुमार, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.