Move to Jagran APP

Pilibhit Weather News: 24 घंटे में 40 मिमी वर्षा से तालाब बन गईं सड़कें, घरों में भी घुसा पानी और डूब गईं कारें

Heavy rain in Pilibhit शनिवार की रात से लगातार रुक-रुक कर बरसात हो रही है। रविवार को प्रात बरसात का रुख तेज हो गया। कई घंटे तक वर्षा होती रही। इसका परिणाम यह हुआ कि शहर की सड़कें गलियां और मैदान तालाब बन गए।

By JagranEdited By: Vivek BajpaiPublished: Sun, 25 Sep 2022 12:12 PM (IST)Updated: Sun, 25 Sep 2022 12:12 PM (IST)
Pilibhit Weather News: 24 घंटे में 40 मिमी वर्षा से तालाब बन गईं सड़कें, घरों में भी घुसा पानी और डूब गईं कारें
Heavy rain in Pilibhit: पीलीभीत में भारी वर्षा के चलते डूबे कार व सड़क पर हुआ जल जमाव। जागरण

पीलीभीत, जागरण संवददाता। Water logging on roads due to heavy rain in Pilibhit: तराई के जिले में भारी वर्षा होने से शहर के निचले इलाकों में लोगों  के घरों तक में पानी घुस गया है। आसमान पर बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की ओर से अभी और वर्षा होने का पूर्वानुमान दिया गया है। सड़कें तालाब बन गईं और कई जगह इतना जल जमाव हुआ कि कारें तक डूब गईं। सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 40 मिमी वर्षा हुई।

loksabha election banner

शनिवार की रात से लगातार रुक-रुक कर बरसात हो रही है। रविवार को प्रात: बरसात का रुख तेज हो गया। कई घंटे तक वर्षा होती रही। इसका परिणाम यह हुआ कि शहर की सड़कें, गलियां और मैदान तालाब बन गए। शहर के मुहल्ला फीलखाना, पकड़िया, पंजाबियान, आवास विकास कालोनी, खकरा, अशोक कालोनी, एकता  नगर,सुनगढ़ी, स्टेशन रोड, टनकपुर रोड, निरंजन कुंज, बल्लभ नगर, सिविल लाइंस  साउथ, मुहल्ला तुलाराम, गोपाल सिंह, नखासा, देशनगर, कुंवरगढ़, इनायतगंज सहित अन्य कई मुहल्लों में गलियां जलमग्न हो गई हैं। निचले इलाके के तो घरों में बरसात का पानी घुस गया है।

भारी वर्षा से देवहा, खकरा और शारदा नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। रविवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे बरसात थम गई लेकिन मौसम विभाग की ओर से अभी और वर्षा होने का पूर्वानुमान दिया गया है। गांवों में लगभग पकी खड़ी धान की फसल वाले  खेतों में वर्षा का पानी भर जाने से किसानों में चिंता बढ़ गई है।

राजकीय कृृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे के दौरान तराई के जिले  में 40 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। डा. ढाका के अनुसार अभी शाम तक और वर्षा होने की संभावना है। साथ ही  सोमवार को भी वर्षा होगी तथा इसके बाद बादल छंट जाएंगे। बारिश से फसलों को भी नुकसान हो रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.